दीपावली में मिट्टी के दिये बेचने वालों से नहीं लिया जाएगा कोई टैक्स,उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने कलेक्टर डॉ. मित्तर ने ज़ारी किया आदेश

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर। दीपावली त्यौहार के मौके पर मिट्टी के दीये बेचने वाले कुम्हारों और छोटे कारीगरों से किसी तरह का टैक्स नहीं लिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर इस तरह का आदेश कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने जारी किया है। जिसमें यह भी कहा गया है कि मिट्टी के दीये बेचने वाले कुम्हारों -छोटे कारीगरों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जाए और उन्हें प्रोत्साहित किया जाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दीपावली त्यौहार के अवसर पर जिले के समीपस्थ और दूरस्थ गांव से मिट्टी के बर्तनों का व्यवसाय करने वाले कुम्हार और ग्रामीण जन मिट्टी के दीये आदि का व्यवसाय करने नगरीय क्षेत्र -नगर पालिक निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत , कस्बाई क्षेत्रों में अपना माल लेकर आते हैं। यह व्यवसाय क्षेत्रीय परंपरा से जुड़ा होने के साथ-साथ व्यापक पर्यावरणीय हित में भी है। दीपावली पर्व इस व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों के जीविकोपार्जन के साथ-साथ इनके घर परिवार की आर्थिक दशा सुधारने से जुड़ा धन और जन का छोटा माध्यम भी है

।मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि ऐसे कुम्हारों, स्व सहायता समूह ,छोटे कारीगरों से कोई भी कर या शुल्क नहीं लिया जाए और स्थानीय स्तर पर उन्हें पूर्ण सहयोग के साथ आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। शासन के निर्देशानुसार स्थानीय स्तर में तैयार सामग्रियों के सुविधाजनक विक्रय के संबंध में व्यवस्था की जाए। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि कुम्हारों, स्व सहायता समूह, छोटे कारीगरों से किसी भी प्रकार का कोई कर या शुल्क वसूल ना किया जाए। उन्हें अपनी सामग्री के विक्रय में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इसके साथ-साथ स्थानीय स्तर पर सामग्री के विक्रय को प्रोत्साहित किया जाए।

close