पर्चा निरस्त होने पर फूट-फूट कर रोया ‘आप’ प्रत्याशी

Shri Mi
1 Min Read

बदायूँउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की सदर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र निरस्त होने पर आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी फूट फूट कर रोने लगा और जिला प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जमकर भला बुरा कहा।सदर विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार रितेश गुप्ता ने 27 जनवरी को अपना नामांकन किया था। आज नामांकन पत्रों की जांच में रितेश समेत चार उम्मीदवारों का नामांकन निरस्त किया गया जिस पर रितेश रोने लगा। उसने कहा “ जब मै नामांकन कराने गया था, तब रिटर्निंग ऑफिसर ने मुझे चेक लिस्ट नहीं दी और आज 12 बजे हम यहां आए तो मुझे बताया गया कि मेरा पर्चा निरस्त कर दिया गया है। मुझे ना कोई सूचना दी गई ना ही किसी प्रकार से कोई फोन इत्यादि किया गया जबकि अन्य प्रत्याशियों के नामांकन में कमी थी उनको बुला बुलाकर नामांकन पत्र सही कराए गए हैं। मैने कहा कि यदि कोई कमी रह गई है तो वह पूरी करा ली जाए मगर मेरी बात नहीं सुनी गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close