India News
चीन के वाणिज्यिक बैंकों का गैर-निष्पादित ऋण अनुपात गिरकर 1.56 प्रतिशत हुआ
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now
बीजिंग, 10 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राजकीय वित्तीय निगरानी और प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 9 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में, चीन के वाणिज्यिक बैंकों के गैर-निष्पादित ऋणों की शेष राशि 33 खरब युआन थी, जो पिछली तिमाही के अंत की तुलना में 27.2 अरब युआन की कमी थी।
वाणिज्यिक बैंकों की गैर-निष्पादित ऋण दर 1.56 प्रतिशत थी, जो पिछली तिमाही के अंत से 0.03 प्रतिशत अंक कम थी।
वास्तविक अर्थव्यवस्था की सेवा के संदर्भ में, दूसरी तिमाही के अंत में, बैंकिंग संस्थानों द्वारा छोटे और लघु उद्यमों को प्रदान किए गए ऋणों की शेष राशि 780 खरब युआन थी।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/