CG-कलेक्टर की फटकार का असर

Shri Mi
2 Min Read

धमतरी– कलेक्टरपी एस एल्मा आज खुद मगरलोड पहुंच वहां एडीबी के तहत बनाई जाने वाली सड़क में प्रगति ना देख गहरी नाराजगी जताते हुए तहसीलदार और एडीबी के इंजीनियर को फटकार लगाई। उन्होंने तुरंत अतिक्रमणकारियों/प्रतिकर प्राप्त लोगों से स्थल खाली करवाने , अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसका यह परिणाम रहा कि राजस्व, पुलिस के अमले ने तुरंत स्थल से अतिक्रमण हटाया। गौरतलब है कि  कुरूद-मेघा-मगरलोड-अमलीडीह धौंराभाठा-खिसोरा से पांडुका तक 31.8 किलोमीटर एडीबी सड़क बनाई जानी है। इसकी ज़िले में लंबाई 29 किलोमीटर से अधिक है।कलेक्टर जब से ज़िले का प्रभार संभाले हैं वे ज़िले के एडीबी प्रोजेक्ट के तहत स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यों की निरंतर समीक्षा और क्षेत्र भ्रमण कर उसकी प्रगति का जायज़ा लेते आए हैं। लेकिन इस प्रोजेक्ट में प्रगति नहीं होने से नाराज़ आज वे खुद मगरलोड पहुंच गए और इस काम को जल्द शुरू करने के निर्देश भी एडीबी के एसडीओ को दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह बताना लाजिमी है कि यह सड़क बनाने के लिए यहां अतिक्रमणकारियों को एक साल पहले ही एडीबी द्वारा सहायता राशि दी जा चुकी है। किंतु इसके बावजूद वे अतिक्रमण हटा नहीं रहे थे। लेकिन आज कलेक्टर श्री एल्मा की पहल पर राजस्व, पुलिस के अमले द्वारा स्थल से अतिक्रमण हटाया गया ताकि सड़क निर्माण का काम जल्द शुरू किया जा सके।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close