कृषि विभाग के उप संचालक को कलेक्टर ने थमाया नोटिस,यह है मामला

Shri Mi
3 Min Read

जशपुरनगर।कलेक्टर महादेव कावरे ने आज जशपुर विकास खण्ड के बड़ाकरौंजा, तुरीलोदाम, घोलेंग के गौठान का निरीक्षण करके गोबर खरीदी, वर्मी टंाका, भू नाबेर्ड टांका, गौठान में पानी की सुविधा और समूह की महिलाओं को आजीविका से जोड़ने के लिए की गई गतिविधियों जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान गौठानों में वर्मी टंका नही बने होने के कारण कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और कृषि विभाग के उप संचालक श्री एम.आर. भगत को कारण बताओं नोट्सि जारी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को कड़ी हिदायत देते हुए कि जिन गौठानों में गोबर रखने के लिए वर्मी टंका नहीं बने हैं वहाॅ प्राथमिकता से वर्मी टंका बनाये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निरीक्षण के दौरान तुर्रीलोदाम के पंचायत सचिव रजउल हक को गौठान में राशि 2.69 लाख व्यय के उपरांत बोर खनन पश्चात् भी पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण और     श्री अलबेर तिग्गा, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत बड़ाकरौंजा को गोबर विक्रेताओं का डाटा एन्ट्री पूर्ण नहीं करने के कारण कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं और तीन दिवस के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के कहा गया हैं। इस अवसर पर जनपद पंचायत जशपुर के सीईओ श्री प्रेमसिंह मरकाम, पशुपालन विभाग के उप संचालक जी.एस. तवर, उप संचालक कृषि एम.आर. भगत, पंचायत सरपंच, सचिव एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान समूह की महिलओं को जिन गौठानों में बिजली की सुविधा हैं वहाॅ दोना-पतल साथ ही मुर्गी पालन, बकरीपालन, सुअर पालन करके अन्य अजीविका से जोड़ने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं को माह में कम से कम आठ से नौ हजार की आर्थिक आमदनी हो, ऐसे आजीविका से जोड़ने के लिए कहा गया है। बड़ाकरौंजा 5 एकड़ में गौठान और 3.5 एकड़ में चरागाह विकसित किया गया है। इसी प्रकार तुर्रीलोदाम 3.50 एकड़ में गौठान, 3.50 एकड़ में चराहगाह एवं 3.50 एकड़ में घोलेंग गौठान को विकसित किया गया है। तुर्रीलोदाम के महावीर सिंह ने गौठान के लिए 5 ट्रैक्टर पैरा दान भी किया है। कलेक्टर ने इसके लिए महावीर को हार्दिक बधाई शुभकामाएं देते हुए प्रोत्साहित भी किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close