Bilaspur के दस इंजीनियरों को नोटिस, कमिश्नर ने 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

Shri Mi
3 Min Read

Bilaspur-एक साल से जोन क्रमांक 1,4 और 7 के सीसी रोड और नाली के कार्य अधूरे होने पर नाराजगी जताते हुए निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंता समेत सब इंजीनियरों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही इन सभी अधूरे कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए है। आज नगर पालिक निगम के जोन समेत सभी इंजीनियरों की बैठक लेकर निगम कमिश्नर ने कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान वार्ड क्रमांक 53,55 और 57 में 23 मई 2022 को जारी रोड और नाली निर्माण के कार्य आदेश पर कार्य आज तक अधूरा पाए जाने पर निगम कमिश्नर ने जोन क्रमांक 7 के कार्यपालन अभियंता क्रांति अशोक कुमार, सहायक अभियंता एसके मानिक सब इंजीनियर शालिनी कश्यप,प्रीति कंवर,आशीष पाण्डेय को नोटिस जारी किया गया। वार्ड क्रमांक 24 से 29 तक 23 मई 2022 को जारी रोड और नाली निर्माण के कार्य आदेश पर भी कार्य अधूरा पाए जाने पर प्रमोद दुबे कार्यपालन अभियंता,फरीद कुरैशी सहायक अभियंता,सब इंजीनियर राघवेंद्र सिंह राजपूत को नोटिस जारी किया।

इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 में भी कार्य आदेश एक साल पहले से जारी होने बावजूद अधूरा होने पर प्रमोद दुबे कार्यपालन अभियंता,किरण सोनी सहायक अभियंता और सब इंजीनियर आशीष गुप्ता को नोटिस जारी स्पष्टीकरण मांगा गया है और इन सभी अधूरे कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

इंजीनियरों की बैठक लेकर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने दो टूक शब्दों में निर्देश देते हुए कहा की जितने भी निर्माणाधीन कार्य है वें सभी गुणवत्ता के साथ वर्क आर्डर पर अंकित समय-सीमा के भीतर पूरे होने चाहिए। बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए निगम कमिश्नर ने जो कार्य प्रारंभ नहीं हुए है उन्हें शीघ्र शुरू करने और ऐसे कार्य जिनका वर्क आर्डर जारी हो चुका है

लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ करने पर आनाकानी की जा रही है उन वर्क आर्डर को निरस्त कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा धीमी गति से कार्य करने वाले ठेकेदारों पर पेनाल्टी लगाने के भी निर्देश निगम कमिश्नर ने दिए।

बैठक के दौरान कार्यों की धीमी गति पर कमिश्नर दुदावत ने इंजीनियरों से कहा की फील्ड पर कार्यों की मानिटरिंग और समय पर पूरा कराना उनकी ज़िमेमदारी है,इस पर ढील बरतने वाले इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में निगम कमिश्नर ने बरसाती पानी के निकासी के लिए जारी निर्माणाधीन नाले-नालियों को किसी भी सूरत में बारिश के पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा 15 वें वित्त आयोग से स्वीकृत कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर ने जोन स्तर पर स्वीकृत और निर्माणाधीन सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति की जानकारी ली।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close