सीएम डॉ रमन 18 नवम्बर को करेंगे भव्य वीरांगना मार्च का शुभारम्भ

virangana_marchरायपुर।मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर 18 नवम्बर को सुबह 08.30 बजे तेलीबांधा तालाब से भव्य वीरांगना मार्च का शुभारम्भ करेंगे। इस कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा भी शामिल होंगी। वीरांगना मार्च का समापन बुढापारा स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में होगा। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने गुरुवार को आयोग कार्यालय में इस वीरांगना मार्च के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर आयोग की सदस्य खिलेश्वरी किरण, रेखा मेश्राम, रायमुनि भगत, ममता साहू, पदमा चंद्राकर और राज्य युवा आयोग के सदस्य अमरजीत सिंह छाबड़ा उपस्थित थे।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join WhatsApp Group Join Now

हर्षिता ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा वर्ष 2016 में पहली बार इस वीरांगना मार्च का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चियों ने महारानी लक्ष्मीबाई के परिधान में सजकर बड़ी संख्या में हिस्सा लिया था।उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रदेश की लगभग 10 हजार बच्चियां और महिलाएं वीरांगना मार्च में शामिल होंगी।

close