अब बैगा परिवार भी देख सकेगा TV के कार्यक्रम, सीएमडी एनएनएस ने अपने गोद ग्राम नेवसा में भेट किया टीवी सेट

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । राष्ट्रीय सेवा योजना सी एम दुबे महाविद्यालय द्वारा एक दिवसीय शिविर गोद गांव नेवसा में आयोजित किया गया ।  कार्यक्रम अधिकारी डॉ पी एल चंद्राकर एवं डॉ के के शुक्ला के मार्गदर्शन में , सीएमडी एनएसएस एवं आनंद ऑप्टिकल चश्मा के ऑनर महेश वाधवानी के सहयोग से  ग्राम के  आदिवासी अंजोरी बैगा  के परिवार को  टीवी दिया गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसका प्रमुख उद्देश्य बैगायों को वर्तमान युग में सूचना एवम प्रसारण से जोड़ना है  । सासंधानो एवं शिक्षा की कमी से बैगायों का विकास नहीं हो पाता है इस हेतु ये प्रयास किया गया । जिससे आदीवासी बैगायों  एवं उनके बच्चों को देश एवं दुनियां की जानकारी मिल सके एवं शिक्षा के विभिन्न प्रसारित कार्यक्रमों से वे शिक्षा ग्रहण कर सके । साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए एवं प्रकृति में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने हेतु पीपल के एवं फलदार और औषधि युक्त पौधा का रोपण किया गया एवं उनका संरक्षण किया । सीएमडी कॉलेज के चेयरमैन पंडित संजय दुबे एवं प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने एनएसएस के इस सफल प्रयास की सराहना की । कार्यक्रम को सफल बनाने में लुई भास्कर कौशिक ,  मो. बाकर , खिलेश्वर कृषे , लोकेश गुप्ता , बसंत कश्यप , सूर्यांश  अन्य स्वयंसेवको ने अपना योगादान दिया।

close