अब सीएम और आबकारी मंत्री के खिलाफ fir की मांग..आप नेताओं ने की थाना में शिकायत ..पति के शराब प्रेम से आत्महत्या को हुई मजबूर

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— आप नेता ने चकरभाठा थाना में सीएम और आबकारी मंत्री की शिकायत कर fir दर्ज किए जाने की मांग की है। अपनी शिकायत में आप नेता राकेश शर्मा समेत अन्य ने बताया कि महासमुन्द मे 9 जून मध्य रात्रि  को एक महिला पांच बच्चों के साथ आत्महत्या करती है। आप पार्टी ने जांच के दौरान पाया है कि आत्महत्या में सरकार प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार है। क्योंकि महिला पति के शराबखोरी से परेशान होकर बच्चों के साथ आत्महत्या के लिए मजबूर हुई है। ड़ि
 
                आप नेता राजेश शर्मा के साथ पार्टी के नेताओं ने चकरभाठा पहुंचकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। अपनी शिकायत में राजेश शर्मा ने लिखा है कि महासमुन्द में महिला समेत पांच बच्चियों की आत्महत्या के पीछे सरकार की नीतियां जिम्मेदार है। राजेश ने बताया कि चुनाव के समय प्रदेश मे पूर्ण शराबबंदी के मुद्दे के कारण ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी।
 
           लेकिन सरकार की तरफ से पिछले ढाई साल में एक बार भी शराबबन्दी को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया गया। जाहिर सी बात है प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी को लागू नही किया गया ।
                     आप नेता राजेश और संजय ने बताया कि यदि छत्तीसगढ़  मे कांग्रेस सरकार पूर्ण शराबबन्दी व्यवस्था को लागू करती तो आज महासमुन्द समेत प्रदेश में शराबखोरी से परेशान होकर महिलाओं को आत्महत्या के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। राजेश ने कहा कि महासमुन्द में बच्चों के साथ आत्महत्या करने वाली महिला का पति शराबी है। शराबखोरी से परेशान होकर महिला को बच्चों के साथ आत्महत्या के मजबूर होना पड़ा है।जाहिर सी बात है कि इसके लिए प्रदेश सरकार के मुखिया और आबकारी मंत्री जिम्मेदार हैं।
 
             आम आदमी पार्टी ने आत्महत्या प्रकरण में जांच के दौरान पाया कि महिला ने शराब प्रेमी पति के कारण आत्महत्या की है। इसलिए मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री को दोषी मानते हुए एफआईआर दर्ज किया जाए। 
Share This Article
close