अब लॉटरी से होगा भाग्य का फैसला..प्रबंधन का फरमान…5 को निकलेगी लॉटरी…फिर दाखिला

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—शासन के निर्देशानुसार संख्या से अधिक आवेदन पाए जाने पर स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्र छात्राओं का प्रवेश लाटरी सिस्टम से होगा। लाटरी निकालने के दौरान आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहेंगे। इसी क्रम में बिलासपुर स्थित आत्मानन्द स्कूल लाला लाजपत राय में लॉटरी के माध्यम से छात्रों को प्रवश दिया जाएगा। स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार आत्मानन्द स्कूल लाला लाजपत राय में पाच मई को लाटरी निकाला जाएगा।
 
               प्रबंधन के अनुसार प्रवेश के लिए सीट से कई गुना आवेदन मिले हैं। शासन के निर्देश पर छात्रों का नाम लाटरी सिस्टम से निकाला जाएगा। लाटरी 5 मई गुरुवार को सुबह 9 बजे पालकों की उपस्थिति में निकाली लॉटरी निकाली जाएगी। 
 
                  आत्मानन्द स्कूल लाला लाजमत राय में लाटरी से कक्षा पहली के लिए 50,कक्षा 2 क लिए 9 सीट, कक्षा ग्यारहवीं (बायो) के लिए 1 सीट, कक्षा ग्यारहवीं (गणित संकाय ) में 4 सीट कक्षा बारहवीं बायोलॉजी और गणित संकायल  में कुल दो दो सीट खाली है। लेकिन आवेदनों की संख्या इससे कही बहुत ज्यादा है। 
 
                        
close