NSUI का विश्वविद्यालय घेराव.. नेताओं का आरोप..दीपांकर को बचाया जा रहा.. कुल सचिव ने मांगा 1 सप्ताह का समय

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— पिछले दिनों नलिनी प्रभा देवी राय कालेज सरकंडा मे छात्र के साथ मारपीट की घटना को लेकर एक बार फिर एनएसयूआई छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय कुलसचिव का घेराव किया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष तनमीत छावड़ा की अगुवाई में छात्र नेताओं ने कुलसचिव पर कालेज चेयरमैन दीपांकर राय को बचाने का आरोप लगाया।जानकारी हो कि पिछले कुछ दिन पहले एक छात्र को नलिनी प्रभा देव राय कालेज चैयरमैन ने मारपीट की। मात्र पांच रूपए के लिए परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं देने की धमकी दी थी। मामले में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष तनमीत छावड़ा की अगुवाई में छात्रों ने अटल बिहारी विश्वविद्यालय कुलसचिव का घेराव किया था। कुलसचिव ने कालेज चैयरमैन के खिलाफ तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था।सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
 
               एक बार फिर छात्रों ने तनमीत की अगुवाई में कुलसचिव का घेराव किया। तनमीत समेत एनएसयूआई नेताओं ने आरोप लगाया कि दीपांकन राय को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। एनएसयूआई नेताओं ने कहा कि कमेटी को 14 मार्च 2020 तक रिपोर्ट पेश करना था। लेकिन अभी तक रिपोर्ट पेश नहीं किया गया है।
    
               एनएसयूआई नेताओ ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय महाविद्यालय के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। ऐसा लगता है कि दीपांकर राय को क्लीन चिट देने की तैयारी हो चुकी है। जबकि ऐसे महाविद्यालयों की मान्यता रद्द कर देनी चाहिए।
 
           तनमीत छाबड़ा ने कहा कि मामला गम्भीर है। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशास इसे बहुत ही सरलता से ले रहा है। विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। कुलसचिव और विश्वविद्यालय घेराव के दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया। इसके बाद कुलसचिव ने एक सप्ताह का वक्त मांगा। कुलसचिव ने कहा कि ज़िलाधीश और पुलिस अधीक्षक से पत्र व्यवहार कर कार्यवाही को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है।
 
                    विश्वविद्यालय  घेराव के दौरान एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा,सीएमडी महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सोहराब खान,प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा,अभिलाष रजक,जयपाल निर्मलकर,विराज रजक,निखिल राय,रंजेश क्षत्री,पुष्पराज साहू,अमित रजक,अनिकेत सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।
 
TAGGED: , ,
close