NTPC ने फिर दिखाई दरियादिली.. कोरोना पीड़ितों को 25 लाख का चेक.. बताया..सांसद और विधायक ने की अपील

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुरः कोरोना प्रकोप के खिलाफ एनटीपीसी ने भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का एलान किया है। इसी क्रम  में एनटीपीसी सीपत ने विधायक शैलेष पाण्डेय और सांसद के निर्देश पर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने 25 लाख का चेक दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     कोरोना के खिलाफ जंग में सहभागिता निभाते हुए एनटीपीसी सीपत ने 25 लाख रुपया का चेक पंकज डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर  और नोडल अधिकारी को दिया है। सामाजिक दायित्व में कंधे से कंधा मिलाते हुए एनटीपीसी सीपत अधिकारी  सोनित कुमार, प्रबंधक नैगम सामाजिक दायित्व, एनटीपीसी ने 3 अप्रैल 2020 को अधिकारियों को चेक प्रदान किया।

              अधिकारियों ने बताया कि आपदा में एनटीसी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। 25 लाख राशि बिलासपुर में कोरोना बिमारी के रोकथाम के लिए उठाए जा रहे प्रयासों पर खर्च किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए बिलासपुर सांसद, अरुण साव और बिलासपुर विधायक शैलेष पोडेय  ने एनटीपीसी सीपत को विशेष तौर पर अनुग्रह किया था।

              एनटीपीसी सीपत ने अपनी जिम्मेदारी मानते हुए 25 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया है। इसके अतिरिक्त कोरोना की रोकथाम के लिए, जनपद पंचायत मस्तुरी को 2 लाख भी दिया है। एनटीपीसी सीपत की महिलाओं की सामाजिक संस्था संगवारी महिला समिति ने जिला रेडक्रास सोसायटी को 50 हजार रुपये की सहायता दी  है। इसके अलावा एनटीपीसी ने आसपास के गांवों में रहने वाले गरीब वर्ग के बीच हाथ धोने का साबु साबून का भी वितरण किया  है।

Share This Article
close