Google search engine

Odisha Train Accident-अब इस रूट से होकर पूरी जाएगी उत्कल एक्स्प्रेस

Train Cancel, Indian Railway, India Railway, DRM Posting, Train Cancel List, Antagarh special train,Odisha Train Accident, Chhattisgarh,Some trains canceled due to pre-non interlocking work in Nagpur Division,

Odisha Train Accident/02 जून को दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल में रेल दुर्घटना के कारण 02 जून को योग नगरी ऋषिकेश से चली 18478 योग नगरी ऋषिकेश – पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब – झारसुगुड़ा – संबलपुर -अगुंल – कटक होकर पूरी जायेगी।बता दे कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना के स्थान पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।

Join WhatsApp Group Join Now

हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। दुर्घटनास्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए वैष्णव ने कहा, हमारा मुख्य ध्यान घायलों के बचाव, उपचार और यात्रियों की जानकारी उनके रिश्तेदारों तक पहुंचाने की है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घटना की विस्तृत उच्च-स्तरीय जांच की जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त भी इस दुर्घटना की स्वतंत्र जांच करेंगे। गौरतलब है कि इस हादसे को पिछले 15 वर्षों में देश में हुई सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक माना जा रहा है।Odisha Train Accident

दुर्घटना के कारण के बारे में पूछे जाने पर, जिसमें 900 से अधिक लोग घायल हो गए, मंत्री ने कहा, जांच पूरी होने के बाद ही कारण का पता लगाया जा सकता है।इस बीच, स्थिति और बचाव अभियान की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

उन्होंने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।ओडिशा सूचना और जनसंपर्क विभाग ने कहा, बहानागा में दुखद रेल दुर्घटना के मद्देनजर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है। इसलिए राज्य में तीन जून को कोई राज्य उत्सव नहीं होगा।Odisha Train Accident

हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से हुआ था। रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने मीडिया को बताया कि शाम करीब 7 बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे बराबर वाली रेल ट्रैक पर गिर गए। कुछ देर बाद उस ट्रैक पर आ रही यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन इन डिब्बों पर चढ़ गई, जिस वजह से उसे भी 3-4 डिब्बे ट्रैक से उतर गए। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि NDRF और SDRF की टीमें मौके पर हैं। 600-700 रेस्क्यू फोर्स वहां पर काम कर रही हैं।

ओडिशा में रेल हादसे के बाद भाजपा(CG BJP) ने शनिवार को देश भर में पार्टी के सारे कार्यक्रम निरस्त करने का ऐलान किया हैं। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं।केन्द्रीय नेतृत्व ने ओडिशा के रेल हादसे के शोक की वजह से पार्टी के कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा की।

छत्तीसगढ़ में भी पार्टी के जनसंपर्क अभियान, और अन्य कार्यक्रमों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। सभी जिला अध्यक्षों ने कार्यक्रम निरस्त करने की सूचना जारी कर दी है।

रायपुर शहर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का संजय नगर में जनसंपर्क कार्यक्रम था। जनसंपर्क कार्यक्रम की अगली तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। पूर्व मंत्री राजेश मूणत और अन्य नेताओं का भी कार्यक्रम था जो कि स्थगित कर दिया गया है।

ओडिशा के बालासोर में कल हुए भीषण ट्रेन हादसे को देखते हुए, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज के अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं।इस कठिन समय में भाजपा परिवार शोक संतृप्त परिवारों के साथ है। ईश्वर शोक संतृप्त परिवारों को संबल प्रदान करें, घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज के अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में भाजपा परिवार शोक संतृप्त परिवारों के साथ है। ईश्वर शोक संतृप्त परिवारों को संबल प्रदान करें, घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं।

close
Share to...