पुराना पति और बच्चा पसंद नहीं..उतार दिया मौत के घाट…पढ़ें…आरोपियों ने मंसूबों को कैसे दिया अंजाम

BHASKAR MISHRA
6 Min Read
बिलासपुर—- एन्टी क्राईम और सकरी पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्या के बाद प्रमाण छिपाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों  के अनुसार मृतक आदतन शराबखोर था। नशा के बाद मारपीट करता था। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने हत्या के बाद दो दिन तक बाथरूम में लाश छिपाकर रखा । शव से बदबू आने पर देर रात्रि मौका पाकर मोटरसायकल से घूरू स्थित  सड़क किनारे लाश को ठिकाने लगाया। आरोपियों ने यद्यपि पुलिस को चकमा देने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन हत्या की वजह आरोपी सुमित्रा अपने पुराने पति और बच्चों को पसंद नहीं करती थी। साथियों के साथ मिलकर पुराने पति का गला दबाव हत्या को अंजाम दिया। इसके बाद राड से सिने और सिर पर हमला भी किया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 34 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
हत्या के दोषी आरोपियों के नाम
1)-राजकुमार महंत पिता जुगतूदास महंत निवासी  गायत्री मंदिर के पीछे सकरी।                2) दीपक तिवारी पिता जगजीवन तिवारी निवासी बटालियन के पास सकरी।                    3) सुमित्रा तिवारी मानिकपुरी पति सैय्यद कमाल निवासी ओमनगर जरहाभाठा।                4) जगजीवन प्रसाद तिवारी पिता स्व. प्रहलाद तिवारी निवासी बटालियन के पास सकरी।
                पुलिस जानकारी के अनुसार 15 अगस्त की सुबह 9 बजे घुरू सैदा मेन रोड सुमित्रानगर के पास सड़क किनारे खेत में लाश की जानकारी मिली। खबर मिलते ही सकरी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी । निरीक्षण के दौरान शव को दो तीन दिन पुराना होना पाया गया। मामले की जानकारी आलाधिकारियों तक पहुंची।
              जांच पड़ताल के दौरान शव के पाए गए पर्स से धार कार्ड से जानकारी मिली कि सैय्यद कमाल संजय नगर चांटीडीह का रहने वाला है। सकरी थाना प्रभारी ने तत्काल सरकंडा थाना से सम्पर्क किया। सरकंडा पुलिस के अनुसार सैय्यद कमाल खान का नाम गुम इंसान में 14 अगस्त को दर्ज हुआ है।
            जानकारी के बाद सकरी पुलिस ने परिजनों को शव पहचान के लिए बुलाया। परिजनों ने  शव सैय्यद कमाल का बताया। मृतक का साला सलीम पेंटर की सूचना पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।  पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह गला घोटने के साथ  सिर और सिने पर गंभीर चोट बताया। रिपोर्ट से यह भी जानकारी मिली कि शव करीब दो से तीन दिन पुराना है। रिपोर्ट हासिल होने के बाद पुलिस ने अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया।
                          संयुक्त टीम को पतासाजी के दौरान मृतक के परिजनों से जानकारी मिली कि करीब तीन चार दिन पहले सकरी निवासी सुमित्रा तिवारी, मानिकपुरी को अवैध रूप से पत्नी बनाकर जरहाभाठा में किराये के मकान में रहने लगी। मृतक 11 अगस्त को अपनी पत्नी सरिफुन निशा और बेटे को रात्रि  करीब 10.30 बजे बताया कि मोहर्रम की ताजिया देखकर  संजय नगर स्थित चांटीडीह घर से आ रहा हूं। 12 अगस्त की शाम करीब 4.30 बजे सरिफुन निशा ने पति कमाल को खाना बनाने के नाम से पूछा।कमाल ने कहा कि रात में खाना खाने आउंगा। इसके बाद मोबाईल बंद मिला। 13 अगस्त की सुबह करीब 12.00 बजे सुमित्रा  ने मृतक के साला सलीम को उसके गैरेज जाकर बतायी कि दो तीन दिन से तुम्हारा जीजा नही आया है। उसकी स्कूटी इंदू चौक में खड़ी है। इसके बाद सुमित्रा चली गयी।
                  जानकारी के बाद पुलिस टीम ने जरहाभाठा स्थित सुमित्रा के घर में ताला लटका पाया। 14 अगस्त को मृतक की पत्नि ने थाना सरकंडा में गुम इंसान कायम कराया।  सुमित्रा के साथ उसके पति और पुत्र दीपक की पतासाजी की गयी। सभी लोगों को घर से फरार पाया गया।
                     पुलिस टीम ने सुमित्रा के भाई राजकुमार महंत को पकड़कर पूछताछ की। सुमित्रा ने बताया कि सैय्यद कमाल शराब  पीकर 12 अगस्त की रात्रि करीब 10 बजे मारपीट गाली गलौच किया। मना करने पर दीपक, राजकुमार और जगजीवन को मारा पीटा। इसके बाद सभी  ने मिलकर सैय्यद कमाल को पकड़कर जमीन पर पटका । गमछे से गले में गाठ बांधकर दबाया। राड से सीने और सिर पर हमला कर मौत के घाट उतारा। इसके बाद शव को बाथरूम में दो दिन तक  छिपाकर रखा। शव से बदबू आने पर दीपक अपने दोस्त से मोटर सायकल मांगकर लाया। शव को देर रात्रि  घुरू  सैदा मार्ग स्थित खेत में फेंक दिया। 
          पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी दीपक तिवारी, जगजीवन और सुमित्रा को उनके घर बटालियन गेट के सामने सकरी में दबिश देकर धर दबोचा। थाने में कड़ाई से पूछताछ में चारो ने मिलकर हत्या का जुर्म कबूल किया। घटना में उपयोग किए गए राड और मोटरसायकल को बरामद किया गया। चारो आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
TAGGED: ,
close