ओलंपिक चैम्पियनःनीरज ने साधा रजत पर निशाना ..और बना दिया रिकार्ड..वर्ग में पदक पाने वाले बने पहले भारतीय..अब बधाइयों का लगा तांता

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- ओलंपिक चैम्पीयन नीरज चोपड़ा ने में विश्व एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.13 मीटर भाला फेंकर रजत जीता है। देश में नीरज चोपड़ा की सफलता को लेकर उत्साह है। देश वासियों को उम्मीद थी कि ओलंपिक चैम्पीयन नीरज स्वर्ण पद हासिल करेंगे। लेकिन दिन कनाड़ा एथलिट एंडरसन पीटर्स का था। उन्होने 90.21 मीटर जैबलिन फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया है।
            यूजनी मैें जारी खेले जारे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंम्पियनशिप के  जैवलिन थ्रो में भारत के लिए नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता है। विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पद जीतकर नीरज ने भारत के लिए रिकार्ड भी स्थापित किया है। वह पदक पाने वाले पहले भारतीय हो गए हैं। 
         यद्यपि ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा से देशवासियों को स्वर्ण पदक की उम्मीद थी।फाइनल मुकाबले के दौरान शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद 88.13 मीटर भाला फेंक कर  नीरज चोपड़ा ने  रजत पदक जीता। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इसके पहले  2003 में लंबी कूद में अंजु बॉबी जार्ज ने कांस्य पदक जीता था।
          इसी के साथ नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में पिछले साल स्वर्णिम सफलता के बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर भारतीय खेलों के इतिहास में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर से रोहित यादव ने फाइनल मुकाबले नाम दर्ज कराया। लेकिन 10वें स्थान पर रहे।
               नीरज के चीर परिचित प्रतिद्वंद्वी कनाडाई एथलिट एंडरसन पीटर्स ने पहले प्रयास में 90.21 मीटर दूर भाला फेंक स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है।
TAGGED: , ,
close