ओलंपिक 2020: भारतीय महिला हॉकी टीम आस्ट्रेलिया को मात देकर सेमीफाइनल में

Chief Editor
1 Min Read

नई दिल्ली । ओलंपिक 2020 में आज भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार खेल के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को धराशाई करते हुए पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।बेहद कशमकश भरे मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम पर निरंतर दबाव बनाते हुए हमले करती रही। बेहद सुदृढ़ गोलकीपर सविता पूनिया ऑस्ट्रेलिया के लगभग 6 पेनल्टी कॉर्नर को बचाने में सफल हुई।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

खेल के पहले हाफ़ से ही भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली थी । जो मैच के अंत तक कायम रहा । आस्ट्रेलिया ने लगातार प्रयास किया । लेकिन भारत की मजबूत रक्षा पंक्ति ने ऑस्ट्रेलिया टीम के की दावों को को चलने नहीं दिया। भारतीय टीम की ओर से मैच का एकमात्र गोल गुरजीत कौर ने किया। उल्लेखनीय है कि पदक तालिका में ओलंपिक में लगातार महिलाओं का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है । पदकों के अभाव में यह ओलंपिक अपने आखिरी दिनों की ओर चलते हुए भारतीय खेल प्रेमियों के लिए एक उम्मीद की किरण नजर आ रहा है । इस ओलंपिक में लगातार महिलाओं का प्रदर्शन उत्साहवर्धक है और महिला खेलों में भारतीय टीम का उज्जवल एवं शानदार भविष्य नजर आ रहा है।

close