24 घंटों के दौरान दिल्ली में 15% तो महाराष्ट्र में 29% की दर से बढ़े केस

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 29% की दर से कोरोना के मामले बढ़े तो राजधानी दिल्ली में 15% की दर से मामले बढ़े हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ़्तों तक वर्चुअल सुनवाई करने का निर्णय लिया है।बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 11,877 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए। जिनमें से 8063 मामले सिर्फ मुंबई के हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 29% की दर से मामले बढ़े तो मुंबई में 27% की दर से मामले बढ़े हैं। मुंबई में अभी भी 29,819 सक्रिय मामले हैं। वहीं राज्य भर में अभी 42,024 सक्रिय मामले हैं। इतनी ही अवधि के दौरान राज्य में 9 लोगों की मौत हुई। राज्य में रविवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 50 मामले सामने आए। इसी के साथ ही राज्य में कुल 510 मामले हो गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 3,194 केस दर्ज किए गए। दिल्ली में अभी भी 8,397 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 4.59% है। शनिवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2,716 केस दर्ज हुए थे। दिल्ली के अस्पतालों में 307 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से चार मरीज वेंटिलेटर पर हैं। 307 में से 94 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 150 मरीजों को कोरोना के सामान्य वार्ड में रखा गया है।

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से नहीं डरने की अपील की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों को डरने की ज़रूरत नहीं है। दिल्ली में कोरोना के रोज़ करीब 2,500 से 3,000 मामले आ रहे हैं। कोरोना से जो लोग बीमार हो रहे हैं उन में से लगभग किसी को भी अस्पातल जाने की ज़रूरत नहीं पड़ रही है।

इसी बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सर्दी खांसी बुखार की शिकायत होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना जांच करवाई थी। जानकारी के अनुसार उनके अंबिकापुर स्थित निजी आवास पर ही चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close