VIDEO-डेल्टा से ज्यादा घातक होगा ओमिक्रॉन वेरियन्ट.बच्चों को भी खतरा.CMHO डॉ महाजन ने बताया-मेडिकल टीम सतर्क..5 आक्सीजन प्लान्ट तैयार,बेड की नहीं होगी कमी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—- जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पमोद महाजन ने बताया कि कोरोना का ओमीक्रॉन वेरियन्ट डेल्टा से ज्यादा घातक वेरियन्ट है। खासकर बच्चों के माता पिता और शिक्षकों को अलर्ट रहना होगा। सभी लोग गंभीरता से यदि डब्लूएचओ की गाइड लाइन का पालन करेंगे तो हम ओमीक्रॉन के खतरे को टालने में कामयाब रहेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  ओमिक्रॉन वेरियन्ट डेल्टा से कहीं ज्यादा खतरनाक है। यह बातें मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रमोद महाजन ने कही। डॉ.महाजन ने बताया कि मेडिकल टीम की इस घातक महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बावजूद इसके लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। सभी को डब्लूएचओं के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।

                        महाजन ने बताया कि हमारे पास बेड की संख्या पर्याप्त है। दवाईयों की प्रचूर स्टाक भी है। आक्सीजन की कमी किसी भी सूरत में नहीं होगी। 5 आक्सीजन प्लान्ट बनकर तैयार है। स्कूलों को भी ओमीक्रॉन से बचाव को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है। हमने 35 निजी अस्पतालों को भी अलर्ट किया है। बच्चों के अस्पताल को भी सतर्क कर दिया है।

                ओपेन यूनिवर्सिटी का चित्रकूट हास्टल को भी आपातस्थिति के लिए तैयार कर लिया गया है।

close