राजस्थान में ED की एंट्री पर ओमप्रकाश माथुर ने दिया बड़ा बयान

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. बीजेपी नेता ओम माथुर ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि यूपीए वन और यूपीए टू के दौरान लगातार कोई वर्ष ऐसा नहीं बीता कि सेंट्रल मिनिस्टर तक को अंदर नहीं रखा हो. उस वक्त कौन था, उस वक्त हम थे क्या वहां?

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजपा नेता ओमप्रकाश माथुर ने आगे कहा कि, यह संवैधानिक संस्थाएं है, कम से कम किसी जिम्मेदार को यूपीए वन और यूपीए-2 में जिस प्रकार से लोग जेलों में खड़े थे तब कौन थे? तब यही ईडी और सीबीआई थी. आज इनको आरोप लगाने का मौका मिल रहा है, लेकिन उस वक्त कौन था, यह घबराते क्यों है?

आगे कहा जो कुछ होगा वह सामने आ जाएगा. यह सब चलता रहता है इसमें कोई घबराने की बात नहीं है. मैं यहां पर एंबुलेंस के लोकार्पण के लिए आया हूं किसी राजनीतिक बयान के लिए नहीं.

ओम माथुर ने कहा हिंदुस्तान में धार्मिक उन्माद सदियों से चलता है इसलिए पूरी दुनिया की संस्कृति नष्ट हो गई, लेकिन हिंदुस्तान की संस्कृति को कोई नहीं क्षीण कर पाया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close