सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में 8 जून को एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका उतरेंगे सड़क पर

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच के प्रान्तीय आह्वान पर सरकार के चुनावी जनघोषणा पत्र मे किये वायदे पूरा .न किये जाने से प्रदेश के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकायें काफी आक्रोशित हैं । एक बार फिर से तपती धूप मे सड़क पर उतरने और पूरे प्रदेश भर के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को बँद करने की पूर्ण तैयारी कर ली गई है । सभी परियोजना मुख्यालय मे धरना रैली की जायेगी.और परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से .मुख्यमंत्री ,मुख्यसचिव.मंत्री.महिला बाल विकास विभाग और सचिव महिला बाल विकास के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा।
संयुक्त मंच के प्रदेश पदाधिकारी सरिता पाठक.रायपुर.रूक्मणी सज्जन.बस्तर.जयश्री राजपुत कांकेर.पार्वती यादव.कबीरधाम.हेमा भारती.अभनपुर.कल्पना चंद.पंखाजूर ने बताया कि 8 जून के हडताल के लिये परियोजना जिला मे तैयारी कर ली गई है और हड़ताल पूर्ण सफल रहेगा सरकार के लिये यह चेतावनी होगा | संघ के जिला शाखा भारती मिश्रा परियोजना शाखा अध्यक्ष सुचिता शर्मा सचिव इंद्राणी साहू कोषाध्यक्ष सुनीता साहू ने सभी कार्यकर्ता सहायिका से अपील की है कि 8 जून के हड़ताल को पूर्ण सफल बनाये|

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
close