casibomdeneme bonusuMARSJOJO
India News

मोबाइल देखने पर मां और बड़ी बहन ने पीटा, शिकायत लेकर थाने पहुंचा किशोर

Telegram Group Follow Now

202406283181318

इंदौर, 26 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में कथित तौर पर मैसेज देखने के लिए मोबाइल उठाने पर मां और बड़ी बहन ने किशोर की पिटाई कर दी। किशोर भी इसके खिलाफ थाने पहुंच गया। उसने मां और बड़ी बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामला सिमरोल थाना क्षेत्र का है। सातवीं में पढ़ने वाला किशोर अपने दादा के साथ रहता है। वह स्कूल की छुट्टियां होने पर छोटी बहन के साथ अपनी मां के पास लालघाटी-दतौदा पहुंचा। यहां उसकी मां और बड़ी बहन रहती है। किशोर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके स्कूल में मां का मोबाइल नंबर दर्ज है और स्कूल की गतिविधियों से संबंधित सारे मैसेज मां के ही मोबाइल फोन पर आते हैं। शनिवार की रात को वह जब मां के पास पहुंचा तो उसने स्कूल की गतिविधियां जानने के लिए मां का फोन उठा लिया।

किशोर की मानें तो वह मां के मोबाइल पर स्कूल का मैसेज देखना चाहता था और जानना चाहता था कि सोमवार को स्कूल जाने के लिए क्या मैसेज है। इस पर मां ने नाराजगी जताई और उसकी पिटाई कर दी। बाद में बड़ी बहन ने भी उसको पीटा। तभी छोटी बहन जो किशोर के साथ दादा के यहां रहती है, वह बचाने लगी तो मां ने उसे भी पीटा और धमकाया भी।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद किशोर ने सिमरोल थाने में अपनी मां और बड़ी बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। किशोर ने आरोप लगाया है कि मां ने मारने के लिए धारदार हथियार भी उठा लिया था।

इससे पहले भी मोबाइल को लेकर बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच विवाद होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। कई तो ऐसे प्रकरण हैं जब बच्चों ने मोबाइल की खातिर जान तक दे दी। मनोरोग विशेषज्ञों की मानें तो बच्चों में धैर्य की कमी हो रही है, और वे अपनी इच्छा के विपरीत कोई बात सुनने को तैयार नहीं होते। ऐसे में जरूरी है कि अभिभावक भी बच्चों की भावनाओं को समझें।

–आईएएनएस

एसएनपी/एकेजे

Back to top button
CGWALL
close