3 सितम्बर को सहाशिक्षकों के वेतन विसंगति सुधार को प्रमुखता क्रम मे रखें कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन : ऋषि राजपूत

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। ज्ञात हो कि प्रदेश के एक बडे संगठन छग आम सहाशिक्षक संघर्ष मोर्चा ने 3 सितम्बर के आंदोलन को खुला समर्थन दिया है वे काली पट्टी लगाकर काम कर रहे 3 सितम्बर को हडताल मे रहेंगे मोर्चा के सहाशिक्षक,क्योकि 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता हमारा अधिकार है। उक्त जानकारी देते हुए आम मोर्चा के प्रांतीय संयोजक ऋषि राजपूत ने स्पष्ट मांग और निवेदन फेडरेशन से किया है कि सहाशिक्षक की वेतन विसंगति को भी अन्य मांगो के साथ प्रमुखता क्रम मे रखें ,सभी विभागो की मांगो को प्रमुखता दी गई है,, सहा शिक्षक लंबे समय से बिना पदोन्नति, क्रमोन्नति,एक ही पद मे काम कर रहे साथ ही वेतन विसंगति को झेल रहे।

ऐसे मे इतने बडे कर्मचारी संवर्ग के हित को ध्यान मे रखना न्याय संगत है, नैतिक दायित्व है,भविष्य मे भी आपसी सहयोग हेतु यह जरूरी है की सहाशिक्षक को अनदेखा ना किया जावे और वेतन विसंगति को प्रमुखता से रखा जावे।साथ ही उन्होंने आंदोलन रत अनुकम्पा परिवार की मांग पर भी ध्यान आकृष्ट करने कहा है।इस बात को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन त्वरित ध्यान देगी ऐसी उम्मीद है।ज्ञात हो की ऋषि राजपूत सहाशिक्षकों के सच्चे हितैषी और सलाहकार माने जाते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close