विधानसभा तक पहुंची सिवरेज से हुई मौत की गूंज..धरमजीत और शैलेष की मांग पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने दिया जांच का आदेश

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—बिलासपुर में सीवरेज के गड्ठे में गिरकर 17 साल के युवक की मौत का मामला विधानसभा में गूंजा। लोरमी  और नगर विधाकर ने सिवरेज अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज किए जाने की बात कही। इस दौरान धरमजीत सिह और शैलेश पाण्डेय ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की बात भी कही। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास के निर्देश पर संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने मामले में जांच का आदेश दिया है।
सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में बहुत दिनों बाद एक बार फिर बिलासपुर सीवरेज का मुद्दा गूंजा। शून्यकाल में विधायक धर्मजीत सिंह और शैलेष पांडेय ने सिवरेज के गड्ठे में गिरने से किशोर की मौता को गंभीरता के साथ सदन में रखा। दोनों विधायकों ने कहा कि बिलासपुरवासियों के लिए  सीवरेज जी का जंजाल बन गया है। आए दिन सीवरेज की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है। पिछले दिनों ने 17 साल के एक बच्चे की सीवरेज के 40 फिट गड्ढे में गिरकर मौत हो गयी। विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि सीवरेज के लिए जहां-जहां गड्ढे किये गये हैं..सुरक्षा सुनिश्चित व्यवस्था होनी चाहिये। मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ-साथ कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देश किया जाए कि गड्ढे के आसपास सुरक्षा की उचित व्यवस्था की जाए।
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने सदन को बताया कि सीवरेज की वजह से बिलासपुर में हादसा सामान्य बात हो गयी है। अब तक कई लोगों की सीवरेज की वजह से मौत हो चुकी है। मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विधायक ने बताया कि पिछले दिनों 17 साल के एक लड़के की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा दिया जाए। शैलेष पांडेय ने कहा कि सीवरेज परियोजना बिलासपुर में पूरी तरह से असफल है। अब तक इसकी टेस्टिंग भी पूरी नहीं हुई है। जगह-जगह सीवरेज के नाम पर गड्ढे खोद दिये गये हैं। आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। शैलेष ने इस दौरान पिछले दिनों गड्ठे में गिरकर 17 साल के लड़के की मौत पर दुख भी जाहिर किया।
योजना को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के निर्देश पर संसदीय कार्यमंत्री मंत्री रविंद्र चौबे ने जाँच की एलानर किया। जानकारी देते चलें कि बिलासपुर के तोरवा में आदित्य वैष्णव नाम के बच्चे की सिवरेज में डूबने से मौत हो गयी। युवक फास्टरपुर मुंगेली जिला का रहने वाला है। बिलासपुर घूमने मामा के घर आया था।
close