YOUR EXISTING AD GOES HERE
इंडिया वाल

सुहागरात मनाने के सपने पर फिरा पानी, अचानक मंडप पर पहुंची पुलिस और…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Groom Dream Broken on Suhagrat। लाख कोशिशों के बाद भी देश में बाल-विवाह से संबंधित मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग इलाकों से ऐसे ही मामले सामने आते रहते हैं। अब एक ऐसा ही मामला राजस्खान के डूंगरूपुर जिले से सामने आया है। यहां घोड़ी चढ़कर शादी करने गए शख्‍स को बारात के साथ बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। दुल्‍हन पक्ष की तरफ इससे कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उपला रास्ता गांव में एक नाबालिग लड़की का बाल विवाह किया जा रहा था। मामले की शिकायत पर पहुंचे सीमलवाड़ा तहसीलदार और धम्बोला थाना पुलिस ने बाल विवाह को रुकवाने की कार्रवाई की और बारात को बैरंग लौटाया। पुलिस और प्रशासन ने मामले में परिवार वालों को समझाइश देकर छोड़ दिया। दुल्हन को लेने आए दूल्‍हे और ग्रामीणों-रिश्‍तेदारों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।

उपला रास्ता गांव में पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने लड़की के पिता से दुल्हन के दस्तावेज मंगवाए। पुलिस और प्रशासन की टीम ने लड़की के दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि दुल्हन जन्म तालिका के अनुसार 15 साल की है। लडकी की उम्र कम पाई जाने पर पुलिस व प्रशासन की टीम ने हो रहे इस बाल विवाह को रुकवा दिया। वही भंडारा गांव से आई बरात को पुलिस व प्रशासन की टीम ने बेरंग लौटा दिया।

YOUR EXISTING AD GOES HERE

इधर सीमलवाडा तहसीलदार विवेक गरासिया ने इस पूरे मामले में नाबालिग दुल्हन के पिता एवं दूल्हे के पिता को बालिग नहीं होने तक शादी नही कराने पाबंद कराया है। साथ ही परिवार वालों को समझाइश देकर छोड़ दिया है।

IND vs AUS: Rohit Sharma ने बताया किसकी गलती से हारे मैच…इन्हें ठहराया जिम्मेदार
Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE