डॉ रमन बोले-गड़बड़ी का प्रमाण सामने आया तो सार्वजनिक जीवन से ले लूंगा सन्यास

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की, जिसका कांग्रेसियों ने देशभर में प्रदर्शन किया. छग में भी सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इस दौरान सीएम बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए थे, जिस पर पूर्व सीएम डाॅ. रमन सिंह ने पलटवार किया है.पूर्व सीएम डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि अगस्ता से लेकर चिटफंड सहित किसी भी मामले में उनके खिलाफ एक रुपए की गड़बड़ी का भी प्रमाण सामने आया तो सार्वजनिक जीवन से सन्यास ले लूंगा. रमन सिंह ने ईडी मसले को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. यहीं नहीं रमन सिंह ने ट्वीट भी किया है और उसके जरिए भी चुनौती दी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान मंच से सीएम भूपेश बघेल ने पनामा पेपर मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि ईडी रमन सिंह और उनके परिवार पर कार्रवाई क्यों नहीं करती. 6000 करोड़ रुपए का चिटफंड घोटाला हुआ. अधिकारी इस मामले की जांच करके दिखाएं. सीएम बघेल ने कहा था कि नान घोटाला हुआ, ईडी जांच कर रही है, लेकिन सीएम मैडम और सीएम सर कौन था ? इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close