दो युवकों को जिंदा जलाने के मामले में हरियाणा से पकड़ा गया एक आरोपी,बाकी की तलाश जारी

Shri Mi
2 Min Read

भरतपुर से अपहरण कर बोलेरो सहित दो व्यक्तियों की जलाकर हत्या करने के मामले में गापालगढ़ पुलिस ने एक आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रिंकू सैनी हरियाणा से पकड़ा गया है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भरतपुर रेंज पुलिस आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर कामां एएसपी हिम्मत सिंह और सीओ नगर रोहित कुमार की देखरेख में टीम प्रभारी नगर थाना पुलिस इंस्पेक्टर हरलाल ने हरियाणा से आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने एफआईआर में नामजद आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कीं और उन्हें टास्क दिए गए। एक विशेष टीम के प्रभारी नगर थानाधिकारी हरलाल रहे।

उन्होंने नामजद रिंकू सैनी को हरियाणा से पकड़कर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ और टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर आरोपी की इस वारदात में संलिप्तता पाई गई। इसके बाद पुलिस ने नूंह जिले के झिरका के फिरोजपुर निवासी आरोपी रिंकू सैनी (32) को शुक्रवार को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।

सीआईडी क्राइम ब्रांच के हीनियस क्राइम मॉनिटरिंग यूनिट के एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी की देखरेख में पूरी कार्रवाई और मॉनिटरिंग की गई। मोबाइल एफएसएल, जिला यूनिट झुंझुनूं से भेजी गई। उसने जली हुई गाड़ी और उसमें जले हुए दो व्यक्तियों के शवों का निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा किए। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम एक्जामिनेशन करवाया गया। डीएनए एनालिसिस के लिए हड्डियों के सैंपल लिए गए। जली हुई गाड़ी को भी जब्त किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close