डेढ़ लाख की मोबाइल जब्त..संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई..आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—सीपत पुलिस और एंटी साइबर क्राइम की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई कर मोबाइल लूटपाट और चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अमित खत्री है। आरोपी संतोषी मंदिर के पास तोरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी के पास से करीब डेढ़ लाख रूपयों का दस मोबाइल बरामद किया गया है।
               पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीपत पुलिस और एन्टी क्राइम टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर महंगी मोबाइल चोरी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। एन्टी क्राइम टीम प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 392, 34 का अपराध दर्ज किया गया है।
          हरविन्दर सिंह ने बताया कि 8 अक्टूबर 2021 को शाम करीब 4 बजे अपने दोस्त निखिल पांडे के साथ सीपत क्षेत्र में  चोरी, लूटपाट करने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया था|आरोपी  मोटरसाइकिल चला रहा था जबकि उसका दोस्त निखिल पांडे बैठा था| देवरी नाला के पास एक साइकिल में एक लड़की पीछे कैरियर में बैग लेकर बैठी थी। निखिल पांडे ने झपट्टा मारा और इसके बाद आरोपी अमित खत्री के साथ फरार हो गया। बैग में एक मोबाइल और नकदी रकम और कुछ कागजात थे। आरोपियों ने पर्स और कागजात को फेंक दिया और मोबाइल के साथ नकदी को अपने पास रख लिया।
            हरविन्दर सिंह ने बताया कि आरोपी खत्री और निखिल पांडे ने मिलकर कई बार कई जगह मोबाइल चोरी को अंजाम दिया। आरोपी के पास से कुल 10 मोबाइल जब्त किया गया है। बरामद मोबाइल की कीमत करीब  डेढ़ लाख रुपयों से अधिक है।
                   पुलिस टीम ने आरोपी के पास से उपयोग में लाया जाने वाला मोटरसाइकिल जब्त किया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका दोस्त निखिल पांडे चोरी प्रकरण में अभी बिलासपुर जेल में है| 
                       आरोपी के खिलाफ धारा 41(1-4) और 379 के तहत कार्यवाही की गयी है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
close