
अलवर-राजस्थान के अलवर जिले में एमआईए थाना पुलिस ने रात्रि गश्त एवं चौकिंग के दौरान कार में अवैध गांजा ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने नाकाबन्दी के रामगढ की तरफ से आई एक कार बिना नम्बरी कार को रोककर चौक किय़ा गया तो कार की पीछे वाली सीट एवं आगे वाली सीटों के बीच में एक सफेद प्लास्टिक के कटटा में कुछ भरा हुआ रखा था, जिसे खोल कर चौक किया तो कटटे में गाँजा जैसा मादक पदार्थ भरा हुआ पाया गया।