युवती के खाते से ऑनलाइन एक लाख पार

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर। राजधानी रायपुर के श्याम नगर तेलीबांधा की एक युवती ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई। अज्ञात मोबाइल धारक ने यूपीआई के माध्यम से उसके एक्सिस बैंक खाते से एक लाख रूपए पार कर दिया। तेलीबांधा पुलिस, साइबर क्राइम के माध्यम से धोखाधड़ी की जांच में लगी है। फिलहाल आरोपी का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक श्याम नगर तेलीबांधा की मुस्कान आहूजा (24) ने 30 अक्टूबर को दोपहर से एक नवम्बर की दोपहर तक ऑनलाइन कपड़ों की खरीदी की। बाद में खरीदे गए कुछ कपड़ों की वापसी के लिए उसने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया, जहां से उसे एक मोबाइल नंबर मिला।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस नंबर पर संपर्क करने पर  आरोपी फोन धारक ने युवती को एक रूपए भेजने कहा। युवती ने एक रूपए ऑनलाइन भेजने से मना किया, इसके बाद भी यूपीआई के माध्यम से उसके एक्सिस बैंक खाते से एक रूपए कटने का मैसेज आ गया। 

बताया गया कि एक रूपए कटने के बाद उसके बैंक खाते से पांच बार में 99 हजार 994 रूपए पार कर लिया गया। युवती ने ऑनलाइन ठगी की शिकायत तेलीबांधा पुलिस में लिखित में की है। उसने कहा है कि बिना कोई ओटीपी, पिन, डेबिट कार्ड डिटेल, सीवीवी दिए बिना उसके बैंक खाते से एक लाख रूपए निकाल लिए गए। यूपीआई के माध्यम से निकाले गए रकम के लिए उसने किसी प्रकार का बार कोड स्कैन, थर्ड पार्टी लिंक ओपन भी नहीं किया था। एक कॉल पर डिलीवरी उपलब्ध कराने वाले मोबाइल नंबर पर कॉल बैक कर उसमें पेमेंट की जानकारी दी। बाद में इस नंबर से रकम पार लिया गया।

पुलिस का कहना है कि युवती की ओर से दिए गए अज्ञात मोबाइल नंबर की साइबर क्राईम के माध्यम से जांच की जा रही है। फिलहाल खाते से रकम पार करने  वाले का पता नहीं चल पाया है। 

close