ONLINE क्लास समय की आवश्यकता है,”पढ़ाई तुंहर दुआर’ योजना एक बेहतरीन पहल,स्थानांतरित संगठन ने कहा-ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चों को प्रेरित करें शिक्षक

Shri Mi
6 Min Read

रायपुर–कोविड-19 के कारण लांकडाउन से विद्यार्थीयो का पढ़ाई ढप है शिक्षा सेंटर बंद होने से घर पर ही रहने से बचपना छीन सा गया है खेल नही पा रहे है सामाजिक व प्राकृतिक परिवेश से दुर हो रहे है। मोबाइल टीवी व कम्प्यूटर से वीडियो गेम से समय ब्यतीत करने मजबुर है। पढ़ाई हेतु केंद्र सरकार द्वारा टी.वी.चैनल के माध्यम से क्लास शुरू करने व छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए घर बैठे पढ़ाई हेतु शिक्षाविभाग द्वारा प्रारंभ किए गए आॅनलाईन शिक्षा पोर्टल ’पढ़ई तुंहर दुआर यहां के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए लॉन्च किया गया है.जो एक बेहतरीन पहल है।छात्र 1दिन में कम से कम 1 घंटे अध्यापन कार्य करें तो फ़ायदा होगा पालक व शिक्षको को इस पर ध्यान देने व प्रेरित करने की जरूरत है क्योंकि स्कूल लेट से खुलती है तो शिक्षको पर कम समय मे पाठयक्रम पूरा करने का दबाव रहेगा और पूरा भी कर लेगा.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

किन पढ़ाई की स्पीड व ओवरडोज़ छात्रों के दिमांग के बाहर होगा जिससे रटन पद्धति को बढ़ावा मिलेगा ,विषय मे बेस कमजोर व सिर्फ पुस्तकीय ज्ञानी न बने।भविष्य में छात्रों को पढ़ाई का नुकसान न हो व अतिरिक्त दबाव न रहे ऑनलाइन क्लास समय की आवश्यकता है 1घंटे अध्यापन के बाद बचे हुवे समय का पारिवारिक रीति रिवाज,सामाजिक,सांस्कृतिक ,प्राकृतिक परिवेश को जानने समझने व अन्य सृजनात्मक कौशल ,गुणों के विकास हेतु समय का सदुपयोग करना सिखाये इससे छात्रों में अनुशासन का गुण भी विकसित होगा।

स्थानांतरित संगठन के चीफ लालबहादुर साहू जो भौतिकी के व्याख्याता है के निर्देशन में छ ग के सभी छात्रों के लिए जो जनरल प्रमोशन से 12वी गये है एन.सी.आर.टी. पैटर्न लागू है आनलाईन पढ़ाई जिसका पूरे भारत के सभी छात्रों के लिए उपयोगी है 12वी क्लास के लिए वॉट्सअप के माध्यम से पढ़ाई जारी कर छात्र हित मे नया मिसाल पेश किया है ऑनलाइन पढ़ाई 15 अप्रेल से शुरू हुई थी जिसे 1माह पूरा होने को है। पीडीएफ व ऑडियो वीडियो क्लिप्स को देखकर घर बैठे छात्र लाभ ले रहे है कैरियर की शुरुआत 12 वी क्लास से ही शुरू होती है इसलिए 12वी क्लास ही कैरियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते है अच्छे अंक से पास हुवे तो मेरिट के आधार पर विभिन्न कालेजो व इंस्टिट्यूट में एडमिशन हो पाते है व अपना भविष्य बना सकते है।

भौतिकी की अतिरिक्त तैयारी का दुसरा कारण सेटप की विसंगति हाई स्कूल विषय- विज्ञान में सिर्फ बायो व्याख्याता की नियुक्ति को बताया है जिनके वजह से बायो पार्ट का बेस तो मजबूत होता है लेकिन 9वी 10 वी से 11वी में जब यह छात्र पहुंचते है तो भौतिक,रसायन का बेसिक कमजोर होता है विज्ञान में पाठ्यक्रम के अनुसार भौतिक,रसायन बायो तीनो की नियुक्ति हो तो हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी पहुचने वाले छात्र भौतिक रसायन व बायो तीनो का बेस सिमिलर होगा राज्य सरकार को सेटप मामले पर ज्ञापन दिया गया है ध्यान आकर्षित कर सेटप जल्द से जल्द सुधारने की अपील राज्य सरकार से की है व 12वी की पढ़ाई के लिए अप्रेल के अंत को बेहतर बताया है ,जब राज्य सरकार गर्मी के कारण अवकाश घोषित करते है बच्चे घर पर ही रहते है व शिक्षक भी घर बैठे यह कार्य आसानी से कर सकते है।

12वी क्लास भौतिकी के अध्यापन के लिए विभिन्न जिले से विषय विशेषज्ञ व्याख्याता व मास्टर ट्रेनर ऑनलाइन जुड़े है जिसमे जिले से लेकर राज्य स्तर के भौतिकी के मास्टर ट्रेनर शामिल है वॉट्सअप ग्रुप का नाम 12वी physics की तैयारी छ ग 1,2या 3 दिया गया है।फिलहाल इस वर्ष अभी टेस्टिंग के लिए राज्य स्तर पर सिर्फ 3 ही ग्रुप बनाया गया है । ग्रुप में शिक्षक द्वारा पीडीएफ व वीडियो क्लिप अपलोड कर रहे है अपलोड कर व्याख्याता श्री होमल लाल साहू जो राज्य स्तर पर मांस्टर ट्रेनर के रूप में जाने जाते है जिनके निर्देशन में कैरियर गाइडेन्स के विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा चुके है 15 अप्रेल से अध्यापन शुरू किए थे आज विद्युत धारा अध्याय-3 का 6वां पाठ व्हीट स्टोन सेतु का सिद्धांत व उनका महत्व जो एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण चैप्टर है की पढ़ाई जारी है ऑनलाइन पढ़ाई का 1माह पूरा होने को है।

व्याख्याता श्रीमति खुशबू ,संतोष जासवाल,सीमा सोनी ,घनश्याम कुमार,राजेश पांडय,भेजेंद्र कश्यप भी अपनी सेवाएं निःशुल्क देगे,प्रश्न करने पर समस्या समाधान ग्रुप में किया जाता है। श्री साहू जी ने छ ग में भौतिकी के अलावा अन्य विषय का भी अध्यापन प्रत्येक स्कूल/विकाशखण्ड वाइस, जिला,संभाग या राज्य में छात्र हित मे पहल करने अपील किया है उनका कहना है की मई या उनसे पहले ही 2 या 3 अध्याय की तैयारी पहले से छात्र कर ले तो इससे आने वाले वर्ष में विद्यार्थियों का बोझ कम होगा व बेस भी मजबूत होगा विभिन्न एग्जाम के कॉम्पिटिशन में प्रश्नों को समझने व साँल्व करने मे मददगार होगा व सफलता भी मिलेगी।छात्रों के पढ़ाई का बोझ कम होने से-पुस्तकीय ज्ञान से मुक्ति मिल पाएगी व विषय मे बेस मजबूत होगा, स्काउटिंग,रेडक्रास, एन.सी.सी.,स्पोर्ट ,योग व अन्य गतिविधि में भाग लेने अवसर मिलेगा पर्याप्त समय होगा जिससे उनका पुर्ण विकास होगा और अच्छा इंसान बन पाएंगे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close