स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों के ऑनलाइन आंकलन के लिए ऑलम्पियाड शुरू

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की उपलब्धियों का ऑनलाइन आंकलन का आयोजन किया जा रहा है। यह मूल्यांकन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय के ऑलम्पियाड के माध्यम से किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज अपने निवास कार्यालय से ऑनलाइन आंकलन के लिए ऑलम्पियाड का शुभारंभ किया। विज्ञान विषय के ऑलम्पियाड में सात हजार 232 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें प्राथमिक स्तर के 1587, माध्यमिक स्तर के 2621, हाई स्कूल स्तर के 1861 और हायर सेकेण्डरी स्तर के 1163 विद्यार्थी शामिल हुए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंत्री डॉ. टेकाम ने ऑनलाइन आंकलन के लिए ऑलम्पियाड के शुभारंभ अवसर पर कहा कि प्रत्येक आंकलन के पूर्व ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रत्येक विषय का मॉक टेस्ट विद्यार्थियों को अभ्यास कराया जा रहा है। आंकलन को चार स्तर प्राथमिक स्तर कक्षा तीसरी से पांचवी तक, माध्यमिक स्तर कक्षा 6वीं से 8वीं तक, हाई स्कूल स्तर कक्षा 9वीं एवं 10वीं और हायर सेकेण्डरी स्तर कक्षा 11 एवं 12वीं में विभाजित किया गया है। मंत्री डॉ. टेकाम ने बताया कि इस आंकलन कार्य से शासन स्तर पर कोई वित्तीय भार नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी आंकलन के लिए अपने एनरॉयड मोबाइल, कम्प्यूटर या लैपटॉप का उपयोग कर सकते हैं। सभी प्रश्न बहुविक्लपीय होंगे।

आंकलन कार्य पूर्ण होते ही विद्यार्थी अपने प्राप्तांक तत्काल देख सकेंगे। विद्यार्थियों के प्राप्तांक के आधार पर विद्यालय, जिला एवं राज्य स्तर पर विद्यार्थियों की रैंकिग कर विद्यार्थियों का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि आंकलन के विश्लेषण के आधार पर कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। 

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गणित विषय का ऑलम्पियाड 25 अगस्त को और अंग्रेजी विषय का ऑलम्पियाड 31 अगस्त को आयोजित होेगा। इसमें प्राथमिक एवं हाई स्कूल के विद्यार्थी दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक और माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्तर के विद्यार्थी दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक ऑनलाइन शामिल हो सकेगे। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close