Education: शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से 26 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी, जुर्म दर्ज

cyber cell got the money back in 2 hours,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर।क्रेडिट कार्ड के उपयोग के संबंध में झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले ने शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से 26 हजार 220 रुपए निकाल लिया।मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। न्यू सरकंडा मुक्तिधाम रोड निवासी सुधीर कुमार सराफ (62) शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। 24 फरवरी को उनके मोबाइल परअनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने उनसेक्रेडिट कार्ड के उपयोग के संबंध में पूछा तथा बताया कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड के एवज में उनके एकाउंट से 3200 रुपए कट गया है।

वापस डालने का झांसा देकर ओटीपी मांग लिया और खाते से 26 हजार 220 रुपएनिकाल लिए।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने फोन कर ठगी करने वाले के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

प्रमोशन में आरक्षण की माँगः शिक्षक पंचायत एम्प्लाइज एसोसिएशन का धरना 13 मार्च को रायपुर में
READ