इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर में ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम 23 अगस्त से, देश के जाने माने प्रोफेसर देगे प्रशिक्षण

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । शासकीय इंज़ीनियरिंग महाविद्यालय बिलासपुर में अख़िल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद , नई दिल्ली द्वारा 23 से 27 अगस्त तक अटल योज़ना ( AICTE TRAINNING & LEARNING ACADEMY )  के  अंतर्गत ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम ( Faculty Development  Program )  आयोज़ित होने ज़ा रहा है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अभी तक 14 प्रदेशों के 110 शिक्षकों ने अपना पंज़ीयन करा लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस कार्यक्रम का शीर्षक ‘”Sustainable Change Management in Technical Institutes for NEP- 2010 Implementation ’ है । इसके अंतर्गत नवीन शिक्षा नीति के कारण तक़नीकी शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले बदलाव व उनका प्रबंधन विषय पर पूरे भारत वर्ष के लगभग 200 विभिन्न तकनीकी प्रबंधन विषय एवं शालेय शिक्षकों को प्रशिक्षण देना है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में दो –दो घँटे के 14 सत्र होंगे व इस हेतु देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से प्रोफ़ेसर्स ने प्रशिक्षण देने अपनी सहमति दी है। आई.आई.एम. नागपुर के निदेशक प्रो. भीमराय मैत्री, प्रो. विशाल अरघोड़े, एन.आई.टी. इलाहाबाद के प्रो. रवि प्रकाश तिवारी , नेताजी सुभाष चंद्र बोस तकनीक़ी  विश्वविद्यालय नई दिल्ली के निदेशक प्रो. ए.पी. मित्तल, डेलाइट हैदराबाद से अनिरुद्ध चटर्ज़ी, , एन.आई.टी. राउरक़ेला से प्रो. मनीष ओकाड़े, राष्ट्रीय तकनीकी प्रशिक्षण संस्था भोपाल से सेवानिवृत्त प्रो. पियूष वर्मा, एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर रायपुर से मनोचिकित्सक डॉ. अम्बा सेठी इस कार्यक्रम हेतु ऑनलाइन उपस्थित होंगे।

अभी तक लगभग 14 प्रदेशों के 110 शिक्षकों ने इस हेतु अपना पंज़ीयन करा लिया है। संस्था के प्राचार्य डॉ. बी.एस. चावला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. एस. के.सिंघई आशान्वित हैं कि यह कार्यक्रम नवीन शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा ।

कार्यक्रम के समापन हेतु मुख्य अतिथि , छत्तीसगढ़ राज्य शासन के तकनीकी शिक्षा सचिव, अध्यक्षता हेतु तकनीकी शिक्षा संचालक एवं विशिष्ठ अतिथि हेतु छत्तीसगढ़ राज़्य परियोज़ना प्रशासक को आमंत्रित किया गया है।

close