मेरा बिलासपुर

लालच देकर 35 लाख की आनलाइन ठगी..आरोपी नागपुर में पकड़ाया..बताया U TUBE, GOOLE से 12 पीड़ितों को बनाया बेवकूफ

क्रिप्टोकरेंसी एजेन्ट बताकर आरोपी ने 12 लोगों से किया 35 लाख रूपयों की आनलाइन ठगी

बिलासपुर—सिविल लाइन पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से लोगों के साथ लाखों रूपयों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को  नागपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि अब तक उसने क्रिप्टोकरेंसी के नाम से अधिक लाभ का लालच देकर12 लोगों से 35 लाख रूपयों की ठगी को अंजाम दिया है। मामले में मंगला निवासी ने अपराध दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया कि उसके साथ तीन लाख रूपयों की ठगी हुई है। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज किया गया। 
 सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेष तिवारी ने बताया कि मंगला निवासी रघुनन्दन केनार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से अधिक रूपया कमाने की लालत देकर आरोपी ने तीन लाख रूपयों की ठगी किया है।रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की पतासाजी शुरू हुई। 
विभिन्न माध्यमों और मुखबीर की सूचना पर आरोपी का पता लगाया गया। आरोपी नरेन्द्र सोनवानी का पता लगाया गया। पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी नरेंद्र सोनवानी चोरभट्टी महासमुन्द का रहने वाला है। घटना के समय वैष्णवी विहार उस्लापुर में निवास कर रहा था। मुखबीर की सूचना पर आरोपी को नागपुर में धर दबोचा गया। विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी  को बिलासपुर लाया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि खुद को क्रिप्टोकरेंसी का एजेन्ट बताकर लोगों को रूपया कमाने का तरीका बताया। लोगों को लालच देकर लाखों रूपया लिया। इस दौरान लोगों से 13 अलग अलग आईडी से गुगल , यू ट्यूब के माध्यम से आनलाइन  12 लोगों को अब तक 35 लाख से अधिक रूपयों की ठगी किया है। पीड़ित शिकायत कर्ता को तीन लाख रूपयों का चपत लगाया है। आरोपी के अनुसार शुरूआत में पीड़ितों को कुछ फायदा भी कराया है। झांसे में आने के बाद लोगों से भारी भरकम रकम लेकर फरार हो गया। बहरहाल आरोपी से अभी पूछताछ हो रही है।
धोखाधडी के शिकार पीड़ितो का नाम और रकम
विक्रम खांडेकर( 3.70000),( रुपेश कुमार 1000000),( प्रभात संकर 1100000),(उपेंद्र लहरे 200000),(विजय सोनी 250000), (नवीन कश्यप 200000).(अजय खांडेकर 400000),(कपिल यादव 200000),(श्रीकांत नागड़े 468800),(देवेंद्र लहरे 200000), (अजम खांडेकर 640000) और (महेश महतो 800000) को लाखों का चपत लगाया है।
 
विशेष प्रयास और सहयोग
आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अजय वारे सहायक उप निरीक्षक अवधेश सिंह प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, दीपक यादव और टीम का विशेष योगदान रहा।
विभिन्न थाना क्षेत्रो में चोरी,,4 बाइक बरामद
सिविल लाइन थानेदार परिवेष तिवारी ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोटर सायकल चोरी मामले में दो आरोपियों को गिऱप्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ 41.1.4 और आईपीसी की धारा 378 का अपराध दर्ज किया गया है।पकड़े आरोपी आरोपियों ने बताया कि पकड़ी गयी सभी चारो बाइक को बृहस्पति बाजार से पार किया है। आरोपियों का नाम राजा पटेल निवासी चिंगराज पारा और दीपक कहार निवासी  देवनचाल सरकंडा है।

पिकअप की ठोकर से बाइक सवार की मौत..घुरू अमेरी चौक पर हादसा..गाड़ी छोड़कर ड्रायवर फरार

Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker