छग में Online RTI की तैयारी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के सूचना का अधिकार अधिनियम की प्रक्रिया को सरलीकरण करने के लिए सतत कार्य किया जा रहा है । जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी सूचना का अधिकार की वेब पोर्टल (https://rtionline.cg.gov.in) पर पंजीयन के पश्चात ही कार्यालयों में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदन आॅन लाईन किया जा सकेगा ।छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में इस प्रकिया के तहत पहले सूचना का अधिकार की वेब पोर्टल (https://rtionline.cg.gov.in) पर सभी विभाग और कार्यालय में पदस्थ जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी को अपना पंजीयन (ऑन- बोर्डिंग) करना आवश्यक होगा ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस प्रक्रिया के तहत जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी अपना पंजीयन स्वयं कर सकते हैं । वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एन आई सी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र) श्री अशोक मौर्य ने बताया कि जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी को अपना पंजीयन (ऑन- बोर्डिंग) करने के लिये निर्देशित किया जाना है, जिससे कि जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी को पंजीयन की सुविधा मिल सके। जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी के पंजीयन के पश्चात ही कार्यालयों में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर सकेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close