India News
आपरेशन प्रहार…पुलिस की शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई…कार,मोटरसायकल और भारी मात्रा में शराब बरामद…
तस्करों से 60 लीटर शराब समेत पांच लाख का सामान बरामद
बिलासपुर— पलिस कप्तान के आदेश पर पुलिस टीम ने लगातार कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब समेत लाखों का सामान बरामद किया है। सीपत पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मोटरसायकल समेत 50 लीटर से अधिक मात्रा में देशी शराब जब्त किया है। इसके अलावा आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।इसी क्रम में बिल्हा पुलिस ने अभियान के दौरान दगौरी मोड़ में घेराबन्दी कर कार समेत मदिरा हिरासत में लिया है। आरोपी को भी धर दबोचा है।
पचास लीटर से अधिक शराब जब्त
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के विशेष निर्देश पर सीपत पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान शराब परिवहन करते आरोपी को पकड़ा है। आरोपी का नाम भानुप्रताप राज ऊर्फ मिथुन है। पुलिस के अनुसार नवाडीह चौक स्थित गस्त प्वाइंट पर तैनात अधिकारी ने एक व्यक्ति को मोटरसायकल से ग्राम सोठी से कुछ कुछ सामान लेकर खाडा की तरफ जाते दिखायी दिया। मुखबीर की सूचना पर जांच पड़ताल के दौरान आरोपी के कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया। इसके अलावा मोटरसायकल सीजी 10 ए.पी.1804 को जब्त किया गया। आबकारी अधिनियम 34(2), 59(क) के तहत् गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
बिल्हा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस कप्तान अनुज कुमार की अगुवाई में बिल्हा पुलिस घेराबन्दी कर कार सवार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जानकारी मिली कि एक कार सवार दगौरी तरफ से शराब परिवहन कर रहा है। पुलिस टीम ने दगौरी मोड के पास घेराबंदी कर कार क्रमांक सीजी 10व्ही 6074 को रोककर तलाशी अभियान चलाया। छानबीन के दौरान कार से 55 पाव से अधिक देशी मदिरा बरामद किया। पुलिस ने भैंसबोड़ निवासी आरोपी सोनवर्षा बंजारे उर्फ वर्षु को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है। कार समेत बरामद शराब की कीमत करीब पांच लाख रूपयों से अधिक है।