राशन चावल और चना की हेराफेरी करने वाला संचालक गिरफ्तार

Chief Editor
2 Min Read

जगदलपुर।शासन द्वारा गरीब परिवार के राशन कार्ड धारियों को देने के लिए भेजा गया चना राशन दुकान संचालक द्वारा अवैध रूप से एक पिक अप में तस्करी करते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथों के एक दुकानदार के घर से पकड़कर तहसीलदार और खाद्य विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया था। लेकिन एक महीने बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई ग्रामीणों ने पर फिर बस्तर एसपी से मिलकर शिकायत करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मुंडागांव के भुवनेश्वर सॉरी ने 1 अक्टूबर को लिखित शिकायत करते हुए आरोपी अंतू राम बघेल पिता बुदरु बघेल द्वारा 22 जुलाई को अवैध तरीके से पिक अप वाहन में पीडीएस का चना 23 बोरा जो कि साढे 11 क्विंटल परिवहन करते पकड़ा गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसे जप्त किया गया था, शासकीय उचित मूल्य की दुकान मुंडागांव जाकर भौतिक सत्यापन और जांच करने पर विक्रेता द्वारा स्टाक पंजी और वितरण पंजी नहीं बनाई गई थी। ऑनलाइन घोषणा पत्र रिपोर्ट के आधार पर चावल 106.46 क्विंटल अरहर की दाल 0.02 क्विंटल और चना 1.02 कम पाया गया।आरोपी द्वारा पीडीएस का चना हेराफेरी कर अवैध तरीके से कालाबाजारी करते हुए पिकअप में परिवहन कर रहा था

close