कम्पनी गार्डन खोलने का आदेश..प्रकृति प्रेमियों में खुशी..लेकिन करना होगा प्रोटोकाल का पालन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- जिला प्रशासन से हरी झण्डी के बाद मेयर रामशरण यादव ने कम्पनी गार्डन को आम जनता के लिए खोले जाने का आदेश दिया है। मेयर के आदेश पर अब मंगलवार से एक बार फिर कम्पनी गार्डन गुलजार हो जाएगा। 
 
             दो महीने बाद 29 जून से कंपनी गार्डन को खोलने के निर्देश जिला प्रशासन ने दिया है। जिला प्रशासन के आदेश पर मेयर ने शहर के सभी गार्डन को सुबह शाम निऱ्धारित समय पर खोले जाने का आदेश दिय़ा है।
 
           बताते चलें कि  गार्डन बंद होने के बाद सुबह-शाम वाक करने वालों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इन्ही तमाम बातों को गंभीरता से लेते हुए महापौर ने रविवार को कलेक्टर डा. सारांश मित्तर से मुलाकात कर लोगों की  भावनाओं से अवगत कराया। सोमवार को कलेक्टर ने शर्तों के अनुसार गार्डन खोले जाने का आदेश दिया।
 
                मालूम हो कि दूसरी लहर के बाद कलेक्टर डा. सारांश मित्तर ने 14 अप्रैल से जिले में लाकडाउन की घोषणा का एलान किया। कोरोना का असर खत्म होने के साथ धीरे धीरे अनलाक की प्रक्रिया शुरू हुई। सोमवार को कलेक्टर ने अनलाक प्रक्रिया के तहत गार्डन खुले जाने का निर्देश दिया।
 
         

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
close