हमारी विविधता ही हमारी पहचान…ऊर्स मुबारक में बोले छाया विधायक…चलो भरें खुशियों का रंग..मुख्यमंत्री के सपनों को करें साकार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर/तखतपुर— तखतपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित चोरभट्ठी खुर्द में कौमी एकता ऊर्स कमेटी के बैनर तले 71 वां सालाना उर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संतोष कौशिक ने शिरकत किया। उन्होने कहा कि विभिन्न और एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। क्योंकि उंगलियां छोटी बड़ी हो सकती है। लेकिन यहीं उंगलियां मुठ्ठी बनकर देश प्रदेश और राष्ट्रीय एकता की प्रतीक बनती है। हमें ना केवल एक रहना है। बल्कि नेक भी बनना है।
 तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के चोरभठ्टी में कोमी एकता उर्स का 71 वां सालाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि संतोष कौशिक उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति मीनू सुमंत यादव और जनपद सदस्य विनोद ने भी शिरकत किया।
कार्यक्रम को छाया विधायक संतोष कौशिक ने संबोधित किया। उन्होने कहा कि इस बात को लेकर खुशी है कि 71 वां सालाना उर्स में शिरकत करने का मौका मिला। हम सभी लोग जानते हैं कि हमारी आजादी को भी पूरे 74 साल हो चुके हैं। यही हमारी ताकत है कि हम जश्न और आजादी का डायमंड जुबली एक साथ मना रहे हैं। 
संतोष कौशिक ने बताया कि विविधती ही हमारी पहचान है। और यही पहचान हमारी एकता की भी है। हम एक छत के नीचे हिन्दु मुसलमान, सिख्ख ईसारी जैन और बोद्ध है। लेकिन हमारी पहचान सिर्फ और सिर्फ भारतीय है। यही पहचान दुनिया को हैरत में भी डालती है। क्योंकि हम पहले भारतीय है..उसके बाद हमारी पहचान कुछ भी हो सकती है। 
कौशिक ने कहा कि  कव्वाली और सूफी परम्परा के बीच गहरा नाता है। कव्वाली जनमानस को सहज और सरलता के साथ प्रभाव डालती है। आजादी के दौरान गीत संगीत भी क्रांति के महत्वपूर्ण माध्यमों मे एक है। कव्वाली भी इसमें से एक है। हम मिलकर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों में अपना योगदान दें। क्योंकि बिना सामुहिक प्रयास से विकास संभव नहीं है।हम सबकी जिम्मेदारी है कि प्रदेश में अमन चैन स्थापित करते हुए..भूपेश सरकार की कल्पनाओ को रंग भरे.. छत्तीसगढ़ के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
सभी ने उठाया कव्वाली का आनन्द
 71 वां सालाना उर्स पाक कार्यक्रम के दौरान सभी ने देर रात तक कव्वाली का आनन्द लिया। मुम्बई की कौव्वाल टीम ने उपस्थित लोगों को पूरे समय तक बांधकर रखा। इस दौरान कव्वाल टीम की प्रस्तुति  से उपस्थित लोगों की ना केवल आंखें नम हुई। बल्कि लोगों को मातृभूमि के प्रति जोश से लवरेज कर दिया।
इस अवसर पर हेमंत यादव, राकेश तिवारी, गोविंद यादव, मनीष तिवारी, बाबा चाचा खान,कौमी एकता उर्स कमेटी के सभी पदाधिकारी, सदस्य, और स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
close