हमारे प्राध्यापक संस्कार भी गढ़ते है..पंडित संजय ने कहा हमें अपने युवाओं पर नाज.नेवसा बनेगा गवाह

BHASKAR MISHRA
6 Min Read
बिलासपुर— सीएमडी चैयरमैन संजय दुबे ने ग्राम नेवसा में महाविद्यालय के एनएसएस छात्रों के श्रमदान से तैयार दूसरे तालाब का लोकार्पण किया। इस दौरान संजय दुबे ने गांव और ग्रामीण जीवन की जमकर तारीफ की। दुबे ने कहा कि तालाब हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। लेकिन इसका संरक्षण भी किया उतना ही जरूरी है। जितना तालाबा का हमारे  जीवन में होना है। उम्मीद है कि हम अपनी विरासत और परम्पराओं को ना केवल संरक्षण करेंगें। बल्कि लोगों को इसके लिए प्रेरित भी करें।
 
                    गोद ग्राम नेवसा में सीएम दुबे महाविद्यालय के चैयरमैन संजय दुबे ने एनएसएस छात्रों के योगदान से तैयार दूसरे तालाब का लोकार्पण किया। गोद ग्राम नेवसा में प्राध्यापक पीएल चन्द्राकर की अगुवाई में आयोजित एनएसएस की सात दिवसीय विशेष शिविर समापन समारोह में मुख्य अतिथि पंडित संजय दुबे ने शिरकत कर खुशी जाहिर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने किया। इस दौरान अतिथियों ने गणमान्य लोगों की मौजूदगी में एनएसएस छात्रों के श्रम से तैयार दूसरे तालाब का लोकार्पण किया। स्थानीय गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्य अतिथि का शाल श्रीफल से स्वागत भी किया।
 
ग्रामीण जीवन हमारी परम्परा का अभिन्न हिस्सा
 
            कार्यक्रम को संबोधित कर मुख्य अतिथि पंडित संजय दुबे ने बताया कि गांव से ही शहर और देश है। गांव का दूसरा नाम है भोला भाला निःस्वार्थ जीवन। दुबे ने कहा कि हमने और हमारे महाविद्यालय परिवार ने ठाना है कि ग्राम नेवसा को हिन्दुस्तान का आदर्श गांव बनाना है। और हम इस दिशा में पूरी शिद्दत के साथ आगे भी बढ़ रहे हैं।
 
                चैयरमैन ने महाविद्यालय एनएसएस ईकाई और प्राध्यापक पुरूषोत्तम लाल चन्द्राकर के कामकाज की जमकर तारीफ की। उन्होने कहा कि सीएमडी महाविद्यालय में ना केवल पठन पाठन का कार्य किया जाता है। बल्कि मानवीय दृष्टिकोण की शिक्षा दी जाती है। हमने हमेशा माना है कि बुनियाद से उखड़कर कोई भी संस्था या इंसान खुश नहीं रह सकता है। लेकिन हमारे महाविद्यालय के छात्र और प्राध्यपकों ने भारतीय परम्परा का निर्वहन करते हुए महाविद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है। अपनी जमीन से जुड़कर समाज सेवा की मिसाल स्थापित किया है। 
 
                                      इस दौरान मुख्य अतिथि संजय दुबे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा़. संजय सिंह, डॉ.पीएल चन्द्राकर ने सरपंच अजीत सिंह मरावी उपसरपंच गेंदराम यादव केशव यादव के साथ पौधरोपण भी किया।
                      
 पम्प और कम्बल समेत जरूरी सामाग्रियों का वितरण                                                 
 
    कार्यक्रम के दौरान संजय दुबे ने वृद्धजनों के बीच 50 कंबल का वितरण किया। साथ फल उद्यान को हरा भर रखने सिंचाई के लिए मोटर पंप भी दिया। ग्रामीणों को महाविद्यालय चैयरमैन संजय दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने गोद ग्राम नेवसा की तस्वीर बदलने का संकल्प लिया है।
 
नेवसा में आदर्श गांव विकास की बुनियाद
 
           पंडित संजय दुबे और पीएल चन्द्राकर ने बताया कि महाविद्यालय की तरफ से इसके पहले एनएसएस टीम ने 65 शौचालय, 110 मीटर नहर, फल उद्यान, 5 जैविक खाद यूनिट बनाया है। शिविर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सी एम दुबे महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कार्यक्रम हमर अंगना के स्वयंसेवको ने ग्राम नेवसा समेत गोबरीपाट, करका, मोहतरा, धनरास, शिवतराई में नुक्कड़ नाटक पेश किया। समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने मुख्य अतिथि पंडित संजय दुबे के साथ सरपंच अजीत सिंह मरावी उपसरपंच गेंदराम यादव केशव यादव के साथ पौधरोपण भी किया।
 
दान की जमीन पर श्रमदान से तालाब तैयार
 
                           शिविर संयोजक डॉ पी एल चंद्राकार एवं डॉ के के शुक्ला ने बताया की सात दिवसीय विशेष शिविर में तालाब निर्माण के साथ साथ महिला सशक्तिकरण कॉविड टीकाकरण निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण अभियान भी चलाया गया। विधिक साक्षरता शिविर पौधरोपण के माध्यम से आस पास के ग्रामीणों को जागरूक किया गया। शिविर में महाविद्यालय के 90 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। शिविर को सफल बनाने में सहायक कार्यक्रम अधिकारी और सलाहकार  रोहित लहरे, हर्षा भजनकर नेवसा सरपंच अजीत सिंह मरावी उपसरपंच गेंदराम यादव, केशव यादव दलनायक मोहम्मद बाकर, खिलेश्वर कृषे दलनायिका अंकिता मरावी अलीशा अंसारी शिविर सलाहकार किशोर राजपूत लुई भास्कर कौशिक ने विशेष सहयोग रहा।
 
युवा पीढ़ी को तैयार करना
 
              डॉ.चन्द्राकर ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास को लेकर युवा पीढी को तैयार और सजग करना है। सरकार की *कैच द रैन वाटर और नरवा गरवा गुरुवा बाड़ी योजना को साकार बनाने का प्रयास भी करना है। तालाब के लिए नेवसा के पवन मरावी ने जमीन दिया। ग्राम पंचायत सरपंच ने अतिथियों और शिविरार्थियों का आभार प्रकट किया ।
close