आजादी के 70 साल बाद भी हमारा जनजाति समाज रोटी और लंगोटी के लिए तरस रहा- रामविचार नेताम

Shri Mi
3 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) जिला मुख्यालय बलरामपुर में जनजाति सुरक्षा मंच के तत्वाधान में असूचीबद्घ (डीलिस्टिंग) महारैली एवं आमसभा का आयोजन किया गया। राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार साय, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष विनय पैकरा, जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक मेहीलाल आयम सहित छह विकास खंडों के बड़ी संख्या में जनजाति समाज के लोग उपस्थित रहे। सम्मेलन में वक्ताओं ने एक स्वर में धर्मान्तरित जनजातियों का आरक्षण समाप्त करने की मांग की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के छह विकास खंडों से बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोग आडिटोरियम के समीप एकत्रित हुए।यहां से हाथ में बैनर तख्ती लेकर रैली निकाली गई जो चांदो चौक होते दहेजवार आम बगीचा में जनसभा के रूप में तब्दील हो गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम ने कहा आदिवासी जनजाति समाज अब जाग गया है।हम अत्याचार एवं अन्याय के खिलाफ लडेंगे। आजादी के 70 साल के बाद भी हमारा जनजाति समाज रोटी और लंगोटी के लिए तरस रहा है।

कई सरकारे आई, चली गई। लेकिन लाभ धर्मांतरित आदिवासी ले रहे हैं। हमारे जो रीति रिवाज है, परंपरा है, पूजा पद्घति है उससे हम हट रहे हैं जिससे समाज में बिखराव आने लगा है इसे हमें नहीं भूलना चाहिए, हमारे आरक्षण पर डाका जा डाला जा रहा है, इसे हमें रोकना होगा। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार साय संस्कृत के श्लोकों के साथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मूल जनजाति समाज के लोग जहां थे आज भी वही हैं।डुप्लीकेट आदिवासी आज लाभान्वित हो रहे हैं जो धर्मान्तरित हो गए हैं उनका आरक्षण समाप्त कर देना चाहिए।

धर्मान्तरित जनजातियों को अनुसूचित से हटाकर असूचीबद्घ किया जाना चाहिए। पूर्व मंत्री गणेश राम भगत भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए जमकर बरसे एवं धर्मान्तरित जनजातियों का आरक्षण समाप्त करने की बात कही। इस दौरान उदेश्वरी पैकरा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शकुंतला पोर्ते,भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा, महामंत्री,ओमप्रकाश जयसवाल,जयप्रकाश गुप्ता सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंह देव, छोटे लाल गुप्ता, जितेंद्र श्रीवास्तव रोशन लाल मनी, दिलीप सोनी, कृष्णा गुप्ता,सन्तोष यादव,अनोज यादव सहित बड;ी संख्या में जिलेभर से आए जनजाति समाज के लोग उपस्थित रहे।

बेहतर कार्य के लिए बाली देवी हुई सम्मानित

जनजाति समाज के सम्मेलन के दौरान जनजाती समाज के लिए बेहतर कार्य करने एवं जनजाति समाज की आवाज समय-समय पर उठाने के लिए बलरामपुर जनपद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय पारसनाथ रोहित की पत्नी बाली देवी रोहित को सम्मानित किया गया। साथ ही 12 समाज के प्रमुख लोगों को भी सम्मानित किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close