आधारशिला में वाणिज्य, कला एवं विज्ञान में 12 वीं के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Chief Editor
2 Min Read
आस्था मिश्र

बिलासपुर । सीबीएसई परीक्षा में हर बार की तरह आधारशिला के बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है | कोरोना संक्रमण काल के कारण परीक्षा ऑनलाइन हुयी थी | इस परीक्षा में विज्ञान से आकाश सूर्यवंशी ने 94.2 %, मिनेश निर्मलकर ने 91.4 %, गार्गी त्रिपाठी ने 92.2 %, आयुषी फडनाविस ने 91.6 %, भास्कर देव ध्रुव ने 90 % , कला से आस्था मिश्र ने 93.8 %, पी. कमलिका ने 93.2 % अंक हासिल किया | सभी छात्र-छात्राएं इस परिणाम से काफी उत्साहित हैं व आगामी अवसरों के लिए विद्यालय के शिक्षकों व काउंसलर से संपर्क में हैं |

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस वर्ष मिथेश सिंह ने NTSE परीक्षा उत्तीर्ण किया है व अब वे 11 वीं के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तयारी भी कर रहे हैं | छात्रों ने बताया कि स्कूल में परीक्षा को ध्यान में रख पढ़ने के अलावा स्कूल के ऑनलाइन सेमिनार व कार्यशालाओं में भी भाग लेते रहे जिससे व्यक्तित्व विकास, उपयुक्त विषय व करियर चुनने में मदद मिली | विद्यालय निरंतर विभिन्न एक्सपर्ट्स को ऑनलाइन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालय से जोड़ता है जिससे हमें नयी नई बातें सीखने को मिलती हैं |
आधारशिला में कला की छात्रा आस्था मिश्रा ने न सिर्फ सीबीएसई परीक्षा में 93.8% अंक हासिल किया बल्कि clat परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल व अभिभावकों का मान बढाया है | आस्था कक्षा 6 से आधारशिला की छात्रा रहीं | वह मानती हैं कि इस सफलता के पीछे अभिभावकों और शिक्षकों का मार्गदर्शन सर्वोपरी था | आधारशिला विद्या मंदिर में सकारात्मक माहौल और प्रोत्साहन मिलने के कारण उन्हें विभिन्न विषयों को समझने व स्वयं की योग्यता विकसित करने में काफी सहयोग मिला | उन्होंने विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती जी.आर. मधुलिका का विशेष आभार जताया । जिनकी मेंटरिंग ने कभी उनका उत्साह कम नही होने दिया |

close