फरवरी 2022 में ओव्हरब्रीज कर देंगे जनता के हवाले..अधीक्षण अभियंता का दावा..महाधिवक्ता समेत न्याय मित्र टीम ने लिया जायजा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर…शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर दायर जनहित याचिका को  हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस ने न्याय मित्र को वस्तु स्थिति की जानकारी पेश करने को कहा। इसी क्रम में न्याय मित्रों की टीम तिफरा ओव्हरब्रीज का मुआयना करने पहुंची। कोर्ट के निर्देश को गंभीरता से लेते हुए महाधिवक्ता सतीष चन्द्र वर्मा भी टीम के साथ मुआयना करने तिफरा ओव्हरब्रीज का निर्माण कार्य देखने पहुंचे। 
 
           ओवरब्रिज के निर्माण स्थल का मुआयना करने रायपुर से संचालनालय के अधीक्षण अभियंता मुकेश चंद्रवंशी भी पहुंचे। सभी ने निर्माण स्थल का जायजा लिया। ओव्हब्रीज निर्माण की लेट लतीफी के कारणों को जानने के प्रयास किया। 
 
           अधीक्षण अभियंता ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद न्याय मित्र समय-समय पर शहर के सड़कों गड्ढों और अधूरे तिफरा ओवरब्रिज का लगातार मुआयना कर रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को न्याय मित्रों की टीम ने तिफरा ओव्हरब्रीज का औचक निरीक्षण करने पहुंची है। अधीक्षण अभियंता ने यह भी बताया कि निश्चित रूप से ओव्हरब्रीज निर्माण में देरी हुई है। साल 2017 से निर्माण कार्य शुरू हुआ था। 
 
              लेकिन फरवरी 2022 तक ओव्हरब्रीज निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। ब्रीज को जनता के हवाले कर दिया जाएगा। इसके साथ ही न्याय मित्र ओव्हरब्रीज की वस्तुस्थिति को कोर्ट के सामने रखेंगे। 
 
          ओव्हब्रीज जायजा लेने के दौरान न्याय मित्र आशुतोष कछवाहा राजीव श्रीवास्तव, प्रतीक शर्मा, गगन तिवारी समेत जिला और निगम के अधिकारी भी मौजूद थे।
Share This Article
close