ChhattisgarhBilaspur News
ईद पर लहराया फिलस्तीन का झंडा…हिन्दू संगठन ने किया कड़ा विरोध…पुलिस ने तत्काल झण्डा हटवाया…एसपी ने दिया गिरफ्तारी का आदेश
मुस्लिम समाज ने जानकारी के बाद हटाया झण्डा
बिलासपुर—तारबाहर थाना क्षेत्र में ईद के दौरान सड़क के दोनो तरफ और हवा में झण्डा लगाने और लहराने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद मामले को पुलिस ने बहुत ही गंभीरता से लिया है। पुलिस कप्तान के आदेश पर यद्यपि झण्डा को तत्काल निकाला गया। लेकिन हिन्दू संगठन के कड़े विरोध पर पुलिस कप्तान ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने को कहा है।
जानकारी देते चलें कि एक दिन पहले जिले में ईद मिलाद का पर्व धूम धाम से मनाया गया। इसी दौरान असामजिक तत्वों ने तारबाहर थाना क्षेत्र की गली के दौनों तरफ और हवा में फिलस्तीन का झण्डा लगाया। पुलिस कप्तान को हिन्दू संगठन के सदस्यों ने लिखित शिकायत कर बताया कि तारबाहर थाना क्षेत्र में फिलिस्तीन का झंडा लगाया गया है। संगठन के नेताओं ने फिलस्तीन का झँडा फहराने वालों पर गंभीर अपराध दर्ज करने को कहा।
पुलिस कप्तान ने तत्काल एडिश्नल पुलिस अधीक्षक को आदेश देते हुए प्रकरम को गंभीरता से लेने को कहा। अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बल के साथ मौकेै पर पहुंचकर सभी झंडों को उतरवाया। साथ ही पतासाजी अभियान भी चलाया। मामले में उमेश कश्यप ने बताया कि पुलिस कप्तान के आदेश पर लगातार पतासाजी की जा रही है। विदेशी झण्डा फहराने वालों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पकडे जाने पर आरोपियों से पतासाजी की जाएगी। पता लगाया जाएगा कि पूरे प्रकरण में उनका क्या उद्देश्य है।
पता लगाएंगे और कार्रवाई भी करेंगे
मामले में पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि मामला सामने आने के बाद तत्काल पुलिस टीम के जिम्मेदार सदस्यो को मौके पर भेजा गया। खबर के बाद मुस्लिम संगठन के जिम्मेदार लोगों ने झण्डा निकाल दिया है। पुलिस झण्डा लगाने वालों की पतासाजी कर रही है। कोई भी होगा उसके खिलाफ पूछताछ कर कठोर कार्रवाई होगी।