निर्माण कार्याें में गड़बड़ी के आरोप में पंचायत सचिव निलंबित

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम पंचायत नेवरा पंचायत सचिव दिनेश कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है।जिला पंचायत सीईओ हरीस एस ने निर्माण कार्याें में गड़बड़ी की जांच के बाद प्रारंभिक रूप से दोषी पाए जाने पर आज निलंबन के आदेश जारी किए हैं।जारी आदेश के अनुसार सचिव द्वारा पंचायत में हुए विभिन्न निर्माण कार्याें में फर्जी मस्टर रोल तैयार करने, बिना प्रस्ताव के बोर खनन, सीसी रोड निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य की राशि आहरण कर कार्य नहीं कराने, सामग्री क्रय मंे भण्डार क्रय नियम का पालन नहीं करने, सामग्री क्रय के देयक में बिना सहमति एवं कोटेशन के पानी टंकी क्रय करना आदि पंचायत के कार्याें में स्वेच्छाचारिता पूर्वक फर्जी रूप से कैशबुक में राशि दर्ज कर नियम विरूद्ध कार्य करने के फलस्वरूप सचिव दिनेश कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निलंबन अवधि में दिनेश कुमार साहू का मुख्यालय जनपद पंचायत तखतपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। पंचायत का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राम पंचायत नेवरा का अतिरिक्त प्रभार खरगहना के सचिव श्री संतोष कुमार साहू एवं ग्राम पंचायत घोरामार का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत पडरिया के सचिव श्री सुरेश मिश्रा को सौंपा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close