बातचीत के लिए मंडल ने बुलाया…शिक्षाकर्मियों में जागी उम्मीद..संजय ने कहा मजबूती से रखेंगे मांग

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

teacher_23_9_17बिलासपुर— सरकार ने शिक्षाकर्मी महागठबंधन के नेताओं को मंत्रालय बुलाया है। शुक्रवार को पंचायत प्रमुख सचिव और शिक्षाकर्मी संचालक मंडल के नेता बातचीत के टेबल पर आमने सामने होंगे। जानकारी के अनुसार शिक्षाकर्मियों की पंचायत सचिव आर.पी.मण्डल के बीच करीब 12 बजे मंत्रालय में बैठक होगी। बैठक टेबल पर शिक्षाकर्मी नेताओं के अलावा शिक्षा सचिव समेत मंत्रालय के अन्य आलाधिकारी भी मौजूद होंगे।सरकार ने बेमुद्दत हड़ताल पर गए शिक्षाकर्मियों के नेताओं को तीसरी बार बातचीत के लिए मंत्रालय बुलाया है। शुक्रवार को करीब 12 बजे शिक्षाकर्मी महागठबंधन संचालक मण्डल के नेताओं के साथ पंचायत सचिव आर.पी.मण्डल बातचीत करेंगे। कयास लगाया जा रहा है पंचायत सचिव के साथ शिक्षा विभाग के सचिव समेत अन्य आलाधिकारी भी होंगे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे




इस दौरान सरकार के प्रतिनिधि बेमुद्दत हड़ताल को वापस लेने का दबाव बनाएंगे। दूसरी तरफ बेमुद्दत और क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षाकर्मियों के नेता 9 सूत्रीय मांंग को पुरजोर तरीके से आर.पी.मंडल के सामने रखेंगे।मालूम हो कि 20 नवम्बर से 9 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश के एक लाख अस्सी हजार शिक्षाकर्मी बेमुद्दत हड़ताल पर हैं।इस बीच सरकार ने बर्खास्तगी और निलंबन का दवाब बनाया। की लोगों को तो बर्खास्त भी किया गया है। बावजूद इसके शिक्षाकर्मियों ने 9 सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल से पीछे हटने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं..बर्खास्त किए गए शिक्षकों के समर्थन में सरकार के निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा दियासीएम के संविलियन बयान के बाद गुरूवार से शिक्षाकर्मी क्रमिक भूख हड़ताल पर है। 2 दिसम्बर को रायपुर में व्यापक आंदोलन और सामुहिक भूख हड़ताल का भी एलान किया है।




उम्मीद है मांगो को गंभीरता से लिया जाएगा
शिक्षाकर्मी महागठबंधन के नेता संजय शर्मा ने बताया कि सूचना मिली है कि पंचायत प्रमुख सचिव ने बातचीत के लिए मंत्रालय बुलाया है। उम्मीद है शिक्षाकर्मियों की मांगो को गंभीरता से लिया जाएगा। पंचायत प्रमुख सचिव आर.पी.मण्डल से हमारी बातचती शुक्रवार को 12 मंत्रालय में होगी। हम लोग संविलियन और क्रमोन्नत वेतनमान के साथ अन्य प्रमुख मुद्दों को तर्क से साथ पेश करेंगे। निर्णय क्या कुछ निकलेगा यह तो बातचीत के बाद ही तय होगा। फिलहाल हम उत्साहित हैं।

close