ट्रक के साथ फरार पंजाबी युवक गिरफ्तार…बीती रात दिया था घटना को अंजाम..रतनपुर पुलिस की कार्रवाई

IMG-20171118-WA0015बिलासपुर— बीती रात ट्रक लेकर फरार पंजाबी युवक को बिलासपुर पुलिस ने घेराबंदी कर केंदा के पास धर दबोचा है। युवक का नाम सरदार जुबराज सिंह है। 23 वर्षीय युवक ने पुलिस को बताया कि पंजाब प्रांत के लुधियाना जिले में मेवाड़ा निवासी है।  ट्रक लुटने की शिकायत कोरिया जिला निवासी विश्राम भारद्वाज ने बीती रात्रि घटना के कुछ समय बाद ही की थी।

Join WhatsApp Group Join Now

                              रतनपुर और कोटा पुलिस ने ट्रक लूट कर भाग रहे एक पंजाबी युवक को धर दबोचा है। रतनपुर पुलिस के अनुसार बीती रात्रि घटना के कुछ देर बाद जनकपुर जिला कोरिया निवासी इन्द्रमणि यादव ने रतनपुर थाना को बताया कि खण्डोबा मंदिर के पास ढाबा से लिफ्ट लेने के बाद पंजाबी युवक ट्रक लूटकर केंदा की तरफ फरार हुआ है। ट्रक का नम्बर CG-04-JD-1865 है।

                               इन्द्रमणि यादव ने पुलिस को बताया कि ठाबा में कुछ देर के लिए रूका था। जब ट्रक लेकर चलने लगा तो पंजाबी युवक ने लिफ्ट मांगा। उसने बताया कि हार्वेस्टिंग का काम करता है। कुछ दूर पर काम चल रहा है। इसके बाद वह ट्रक में सवार हो गया। कुछ दूर चलने के बाद युवक ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया और ट्रक लेकर केंदा की तरफ फरार हो गया।

                                          मामले की जानकारी मिलते ही रतनपुर पुलिस ने कोटा पुलिस को जानकारी दी। ट्रक के पीछे केन्दा की तरफ पेट्रोलिंग पार्टी को भी रवाना किया ।  केन्दा मोड के पास दोनों थाने के जवानों युवक को ट्रक के साथ धर दबोचा। पुलिस के अनुसार युवक का नाम जुबराज सिंह उम्र 23 साल है।  पंजाब प्रांत में लुधियाना मेवाड़ा का रहने वाला है। 15 दिन पहले हार्वेस्टिंग का काम करने रतनपुर आया।

                    घटना के दिन खण्डोबा मंदिर के पास स्थित ठाबा में ट्रक ड्रायवर से लिफ्ट मांगा। इसके बाद चलते ट्रक से ड्रायवर को धक्का मारकर गिरा दिया। युवक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close