पैराडाइज पेपर्स खुलासा:बीजेपी सांसद ने साधी चुप्पी,लिखकर बताया-7 दिन मौनव्रत है

    98-ravindrasinha_5नईदिल्ली।पैराडाइज पेपर्स में नाम आने के सवाल पर बीजेपी के बिहार से राज्य सभा सांसद रविंद्र किशोर सिन्हा ने दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया है। रविंद्र किशोर सिन्हा ने पत्रकार द्वार पूछे गए सवाल पर यह लिख कर जवाब दिया कि अभी उनका मौनव्रत चल रहा है।दरअसल, जब सिन्हा से पैराडाइज पेपर्स में नाम पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने पत्रकारों से कलम मांगी और कागज पर लिखा, ‘7 दिनों के भागवत यज्ञ में मौनव्रत है।’इसके बाद गाड़ी का शीशा बंद करते हुए रविंद्र किशोर आगे बढ़ गए।बता दें कि रविंद्र साल-2014 में बिहार से राज्य सभा सांसद चुने गए। वह पहले पत्रकार भी रह चुके हैं।सिन्हा दरअसल, सुरक्षा मुहैया कराने वाले फर्म सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेस (एसआईएस) के मालिक हैं।
    डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

    Join WhatsApp Group Join Now

                                            यह कंपनी भारत के अलावा विदेशों में सुरक्षा सेवा मुहैया कराती है।ICIJ के अनुसार यूरोपीय देश माल्टा की रजिस्ट्री के रिकॉर्ड के मुताबिक एशिया पैसिफिक होल्डिंग लिमिटेड (एसएपीएचएल) दरअसल एसआईएस की पूरक कंपनी है। सिन्हा की पत्नी रीता किशोर सिन्हा एसएपीएचएल की डायरेक्टर हैं।ICIJ के रिकॉर्ड्स में यह भी दर्ज है कि कंपनी एसआईएस इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिटेड (एसआईएचएल) के एसएपीएचएल में 3,999,999 शेयर हैं जबकि एक शेयर रविंद्र किशोर सिन्हा के पास है।
    यह भी पढे- शिक्षाकर्मियों को सुप्रीम कोर्ट का सहारा…हरियाणा में समान कार्य पर समान वेतन…संघ नेता संजय ने कहा प्रदेश सरकार को भी देना होगा

    cfa_index_1_jpg

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    close
    Share to...