संविदा सेवा नियमों का विरोध,संविदा कर्मियों ने सेवा नियमों की जलाई प्रतियां

    Holiday News, CG Contract Workers, cg news,Demonstration of irregular workers of urban bodies,Officer employees will go on indefinite strike from 22, federation is preparing,From 25 to 29, there will be pen-off, work-off strike,warehouse workers on strike,chhattisgarh,news,cg news,hindi news,सरकारी ,दफ्तर, निगम, मंडलों,हजारों कर्मचारियों , नियमित, मांग ,राजधानी ,धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा
    Join WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    सीकर।दिवाली के दिन उर्दू पैराटीचर्स ने होली मनाई, उर्दू पैरा टीचर्स ने सोमवार को सीकर कलेक्ट्रेट के बाहर हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा संविदा कर्मियों को परमानेंट करने वाले नोटिफिकेशन की प्रतियों की होली जलाई. उर्दू पैराटीचर्स का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द इस नोटिफिकेशन में संशोधन करे. लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े। यहां क्लिक करें।

    उर्दू पैराटीचर्स संघ के अध्यक्ष रफीक ने बताया कि राजस्थान सरकार ने 21 अक्टूबर को संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत सीएम ने घोषणा कि है कि सभी संविदा कर्मियों को नियमित कर दिया गया है. लेकिन यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का झूठा वादा है. नोटिफिकेशन के अनुसार संविदाकर्मियों की क्वालिफिकेशन को गौण कर दिया गया है.

     वेतन भी केवल 10400 किया गया है. रफीक ने कहा कि संविदा कर्मी पिछले 20 साल से ज्यादा की नौकरी कर चुके हैं. लेकिन राज्य सरकार के इस नोटिफिकेशन के मुताबिक उनकी सेवाओं को शून्य कर दिया गया है. नोटिफिकेशन जारी होने वाले दिन से ही उनकी नौकरी मानी जा रही है, रफीक ने कहा कि इस घोषणा के विरोध में ही हमने आज नोटिफिकेशन की प्रतियों की होली जलाई है. अब हमारी मांग है कि इस नोटिफिकेशन में संशोधन किया जाए. अन्यथा हम इसका लगातार विरोध करते रहेंगे.