संसदीय सचिव मिंज़ ने PWD और ठेकेदारों का आगाह किया – सड़क निर्माण में जनता और सरकार के पैसे का न हो दुरुपयोग

Chief Editor
6 Min Read

जशपुर । -जिले में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर प्रारंभ से ही आवाज उठाने वाले कुनकुरी के विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन यू.डी. मिंज ने कहा है कि स्वीकृत नए निर्माण कार्य के टेंडर होने वाले हैं । यह टेंडर लगभग 200 करोड़ का है । 80करोड़ का टेंडर अभी लगने वाले है। इन सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित हो और गुणवत्तापूर्ण मजबूत सड़क बने यह प्राथमिकता में होना चाहिए ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस संबंध में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए  सचिव, लोक निर्माण विभाग, प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग, अम्बिकापुर,अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग,अम्बिकापुर कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग,जशपुर और पत्थलगांव को पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से घटिया निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पूर्व के सड़क निर्माण हुए हैं जैसे लवाकेरा-कोतबा-लैलूंगा ,कोतबा-बागबाहर, वह बिल्कुल निम्न स्तर एवं घटिया रहे हैं । जो कि बनने के तीन साल में उखड़ गए । जिसके संबंध में लगातार आवाज उठा कर ऐसे घटिया निर्माण कार्यों का विरोध किया गया है।

जिसमें  लवाकेरा-कोतबा-लैलूंगा के लिए सरकार से 24 करोड़ स्वीकृत कराया ।जिसका टेंडर हो चुका है तथा  कोतबा-बागबाहर रोड का जाँच लंबित है।उन्होंने अभी बनने वाले लोक निर्माण विभाग ,प्रधानमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना एवं अन्य विभाग के सड़कें अच्छी हो अच्छी हो मजबूत और गुणवत्ता के साथ बने इसके लिए प्रयासरत हैं। विभाग के साथ ठेकेदारों से भी अनुरोध किया है कि अभी होने वाले सड़कों का टेंडर अच्छे रेट में भरें और गुणवत्ता पूर्ण सड़क जनता के लिए बनाये । इससे सरकार का पैसे का सदुपयोग होगा और क्षेत्र की जनता का भी लाभ होगा।जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े और सड़क अपनी निर्धारित अवधि से पहले खराब न हो। संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने अपने पत्र में कहा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदारों से बहुत ही निम्न दर पर सड़क निर्माण का अनुबंध बिना उचित कार्य विश्लेषण के किया जाता है एवं कम दर होने के कारण बहुत ही निम्न गुणवत्ता के सड़क कार्य पूर्ण होते हैं । जिसके अनेक उदाहरण हमारे जशपुर जिले में हैं कि सड़क बनते ही टूटने लगते हैं और हमारी जनता का, सरकार के पैसे का र्दुपयोग होता है।उन्होंने कहा कि ’’ध्यान रहे सड़क ही हमारी सरकार का चेहरा है।’’
इसलिए अब जो भी सड़क का निर्माण होने वाला है । उसमें आई.आर.सी व विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश बिंदुवार पालन किया जाए । जिसमे सुनिश्चित किया जाय कि कार्य की विस्तृत कार्य योजना अनुमोदित की गई हो । अनुबंधानुसार स्थल पर प्रयोगशाला स्थापना हो। अभियंताओं की निरंतर उपस्थिति सुनिश्चित किया जावे। मार्ग पर सेटींग आउट कार्य की जावे । जिसमें क्रास सेक्सन अनुसार प्रत्येक  100 मी. अन्तराल में प्रत्येक परत का लेबल दर्शाया गया हो तथा प्रत्येक 500 मी. में बेन्च मार्क स्थापित करना सुनिश्चित करें। मिट्टी कार्य अनुमोदित खदानों से ही लिया जाये तथा उनका सीबीआर एवं अन्य परिक्षण आवृति अनुसार कार्य करने के उपरांत उपयोग किया जावेे। काम्पेक्सन टेस्ट प्रत्येक परत-दर-परत निर्धारित आवृति में किया जावे तथा विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी ली जावे।

उन्होने कहा कि मिट्टी कार्य निर्धारित चौड़ाई से 2 फीट अतिरिक्त चौड़ाई में किया जाए । ताकि मिट्टी का निर्धारित काम्पेक्सन सुनिश्चित हो।स्ट्रक्चर कार्य में प्रयुक्त गिट्टी किस खदान से लायी जायेगी सुनिश्चित किया जावे । गिट्टीयों का परीक्षण आवृति अनुसार की जावे तथा प्रयुक्त गिट्टी की एआईव्ही कितनी है सुनिश्चित की जावे । जशपुर में उपलब्ध अधिकांश खदानों के गिट्टी की एआईव्ही प्रतिशत से अधिक है जो कि अमान्य है। मिट्टी एवं अन्य मेटल की खपत अनुसार रायल्टी काटी जावे।मिट्टी कार्य की 25 प्रतिशत राशि देयक से रोकी जाए। दैनिक कार्यों की भी दैनिक माप ली जाए। मुख्य तकनीकी परीक्षण द्वारा गुणवत्ता हेतु जारी 100 बिन्दुओं के चेक लिस्ट अनुसार ही निर्माण कार्य कराया जाए। ठेकेदार द्वारा उपयोग की जा रही सामग्रियों एमएएस रजिस्टर अद्यतन की जाए।साईट आर्डर बुक का संधारण अनिवार्य रूप से की जावे।मार्ग के दोनो छोर पर कार्य के विस्तृत विवरण संबंधी सूचना बोर्ड लगाई जावे। मार्ग में निर्माणाधीन भाग में अनुबंधानुसार रोड सेफ्टी के सभी प्रावधान का पालन किया जावे तथा फोटोग्राफी भी लिया जावे।
संसदीय सचिव ने कहा कि उपरोक्त बिन्दुओं अनुसार ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ करने हेतु पत्र लिखा। साथ ही उन्होंने जिले भर के सड़क निर्माण कार्य की जानकारी सड़कवार जानकारी विभाग समय पर स्टेज के अनुसार उपलब्ध कराते रहे। जिससे कि समीक्षा कर कुनकुरी के साथ पूरे जिलेवासियों को गुणवत्ता पूर्ण सड़क मिल पाए।

close